Monkey Attack in Singrauli: उत्तर प्रदेश के कई शहरों में पिछले वर्ष बंदरों के हमले की घटनाएं बढ़ गई थी. इन हमलों में कई लोग घायल भी हुए थे. अब मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में बंदरों के हमले हो रहे है.सिंगरौली जिले की एनसीएल अमलोरी कॉलोनी में दो बंदरों का आतंक लोगों के लिए सिरदर्द बन चुका है. शनिवार को हुई एक घटना में वहां के कर्मचारी विनय सिंह बंदर के हमले से बचते हुए नीचे गिर पड़े और उनकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई.हालत बिगड़ने पर उन्हें बनारस रेफर किया गया. इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें देख सकते है कर्मचारी खड़ा होता है और बंदर उसपर हमला कर देता है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @ABPNews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: भोपाल में बंदरों का आतंक! वीआईपी रोड पर राह चलती बुजुर्ग महिला पर किया हमला, वीडियो आया सामने
बंदर ने किया कर्मचारी पर हमला
मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में बंदरों का आतंक बढ़ गया है, जिससे लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं। शहर के एक इलाके में हमलावर बंदरों ने कई लोगों को घायल कर दिया, जिसके डर से अभिभावकों ने छोटे बच्चों को स्कूल भेजना तक बंद कर दिया है। NCL अमलोरी परियोजना में कार्यरत कर्मचारी विनय… pic.twitter.com/YCrcNw6K7h
— ABP News (@ABPNews) July 27, 2025
बंदरों ने किया कई लोगों पर हमला
विनय सिंह की घटना के साथ-साथ एक ही दिन में चार अन्य लोग भी बंदरों के हमले का शिकार हो गए. इस हमले से कॉलोनी में रहने वाले लोग डरे-सहमे हैं.स्थानीय लोगों का मानना है कि ये दो बंदर मानसिक रूप से असामान्य या उग्र स्वभाव के हो चुके हैं. वे न सिर्फ राह चलते लोगों पर हमला कर रहे हैं, बल्कि घरों की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. कई बार उन्होंने कचरा उठाने वालों और बच्चों को भी निशाना बनाया है. बताया जा रहा है की बच्चे स्कूल जाने से भी डर रहे है.
वन विभाग पर उठे सवाल
हालांकि घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, लेकिन वन विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. कॉलोनीवासियों का आरोप है कि विभाग केवल औपचारिकता निभा रहा है, जबकि डर के कारण लोग घरों से निकलने में भी हिचक रहे हैं.
हरियाली के कारण रिहायशी क्षेत्र में घुसे बंदर
वन विभाग के अधिकारी एसडीओ एन.के. त्रिपाठी ने बताया कि अमलोरी क्षेत्र घने हरियाली से घिरा हुआ है, जिसके कारण बंदरों का रिहायशी इलाकों की ओर आना सामान्य हो गया है.हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि विभाग बंदरों को पकड़ने की कार्रवाई शुरू कर चुका है.













QuickLY