VHP की धर्मसभा: शामिल होंगे मोहन भागवत और अमित शाह, भेजा गया न्योता
मोहन भागवत और अमित शाह (File Image)

लखनऊ: विश्व हिन्दू परिषद (VHP) द्वारा प्रयागराज (Prayagraj) में 31 जनवरी को आयोजित की जा रही विराट धर्म सभा (Dharm Sabha) में शामिल होने के लिए हिन्दूवादी संगठनों से जुड़े कई शीर्ष नेता आने वाले है. वहीं खबर है कि इस धर्म सभा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) भी शिरकत कर सकते है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक VHP ने धर्म सभा में आने के लिए मोहन भागवत और अमित शाह को भी निमंत्रण भेजा है. हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हो सका है कि यह दोनों VHP की धर्म सभा में आएंगे या नहीं. लेकिन VHP पदाधिकारियों की मानें तो संघ प्रमुख और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म संसद में शामिल होने के लिए प्रयागराज आ सकते हैं.

VHP ने इन्हें दिया न्योता-

खबरों के मुताबिक VHP ने धर्म संसद को सफल बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. VHP ने धर्म संसद में शामिल होने के लिए विश्व के 40 देशों में रहने वाले संगठन के पदाधिकारियों को न्योता भेजा है. इसके साथ ही कुंभ दर्शन के लिए देश के सभी शहरों में संगठन की ओर से लोगों को प्रयागराज आने का निमंत्रण दिया जा रहा है. वहीं इस धर्म सभा में VHP के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु सदाशिव भी शामिल होने वाले है.

यह भी पढ़े- VHP की धर्मसभा शुरू: RSS ने कहा- भीख नहीं मांग रहे हैं, मंदिर निर्माण के लिए सरकार जल्द बनाए कानून

बीते 9 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित हुई धर्म सभा में विष्णु सदाशिव कोकजे ने कहा था कि, "राम मंदिर चुनाव का मुद्दा न हो कर आत्मसम्मान का मुद्दा है. न्यायालय की प्रतीक्षा अनंत काल तक नहीं की जा सकती. संसद जनता की आकांक्षाओं के अनुसार कानून बना कर मंदिर निर्माण की राह खोले."

VHP ने पहली धर्मसभा 25 नवंबर को अयोध्या में आयोजित की. उसके बाद बेंगलुरू, पुणे और दिल्ली में धर्मसभा बुलाई गई. इसके बाद अब 31 जनवरी से 1 फरवरी तक दो दिनों की VHP की धर्मसभा प्रयागराज में कुंभ के दौरान आयोजित की गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर का मुद्दा खूब गरमाने वाला है.