
MNS Vandalised Sushil Kedia Office: मुंबई में एक बिजनेसमैन को सोशल मीडिया पर यह कहना बहुत महंगा पड़ गया कि वह 30 साल से शहर में रहने के बावजूद मराठी भाषा नहीं जानते. इस बात से नाराज होकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने उनके ऑफिस में तोड़फोड़ कर दी. इसके बाद बिजनेसमैन ने MNS प्रमुख राज ठाकरे से माफी मांग ली.
क्या है पूरा मामला?
सुशील केडिया, जो एक कारोबारी और इन्वेस्टमेंट एनालिस्ट हैं, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट लिखी. इस पोस्ट में उन्होंने कहा, "मैं 30 साल से मुंबई में रहने के बाद भी ठीक से मराठी नहीं जानता. तुम्हारे 100 कार्यकर्ताओं की धमकी से मैं मराठी बोलने नहीं लगूंगा." इतना ही नहीं, उन्होंने सीधे MNS प्रमुख राज ठाकरे को टैग करते हुए चुनौती दी कि वे उनके खिलाफ कार्रवाई करके दिखाएं.
🔴#BREAKING | Entrepreneur Sushil Kedia's Mumbai office vandalised by MNS workers over Kedia's earlier post "won't learn Marathi" - Watch pic.twitter.com/xx3jw3ajD3
— NDTV (@ndtv) July 5, 2025
MNS का तीखा जवाब और तोड़फोड़
केडिया की यह पोस्ट आग की तरह फैल गई और MNS के नेता और कार्यकर्ता भड़क गए.
- MNS के महासचिव मनोज चव्हाण ने जवाब दिया, "अगर तुम महाराष्ट्र में रहकर मराठी न बोलने का घमंड दिखाओगे, तो मैं तुम्हें एक ज़ोरदार तमाचा लगाऊंगा."
- MNS के शहर प्रमुख संदीप देशपांडे ने कहा, "बिजनेसमैन हो तो बिजनेस करो, हमारे बाप बनने की कोशिश मत करो. महाराष्ट्र में मराठी का अपमान करोगे तो थप्पड़ ही पड़ेगा."
इन धमकियों के कुछ ही समय बाद, शनिवार को MNS के कार्यकर्ताओं ने सुशील केडिया के मुंबई स्थित ऑफिस में घुसकर तोड़फोड़ की.
I request @RajThackeray Ji to consider my humble submission. pic.twitter.com/i8zGszgNtW
— Sushil Kedia (@sushilkedia) July 5, 2025
दूसरे नेताओं की प्रतिक्रिया
इस घटना पर दूसरे नेताओं ने भी अपनी राय रखी.
- बीजेपी विधायक नरेंद्र मेहता ने इस तोड़फोड़ की निंदा करते हुए कहा, "मराठी पर गर्व हो, लेकिन इंसानियत की हदें भूलकर नहीं."
- वहीं, बीजेपी मंत्री नितेश राणे ने MNS पर तंज कसते हुए कहा, "जो लोग गरीब हिंदुओं पर हाथ उठाते हैं, उन्हें नलबाजार और मोहम्मद अली रोड जाकर जिहादियों को पीटने की हिम्मत भी दिखानी चाहिए, क्योंकि वे कभी मराठी बोलते नहीं सुनाई देते."
सुशील केडिया ने मांगी माफी
अपने ऑफिस में हुई तोड़फोड़ के तुरंत बाद सुशील केडिया का रुख बदल गया. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया और MNS से माफी मांगी. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मैं राज ठाकरे जी से निवेदन करता हूं कि वे मेरी विनम्र विनती पर विचार करें." इस वीडियो में वह माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं.