Bilaspur Shocker: बिलासपुर जिले में पारिवारिक विवाद में नाबालिग ने बंदूक से दादी पर की फायरिंग, बोला पुष्पा का डायलॉग, 'फ्लावर नहीं फायर हूं मैं'
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक 16 साल के नाबालिग लड़के ने अपनी दादी पर ही गोली चला दी और उसने गोली चलाने के बाद पुष्पा मूवी का डायलॉग भी मारा.
बिलासपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक 16 साल के नाबालिग लड़के ने अपनी दादी पर ही गोली चला दी और उसने गोली चलाने के बाद पुष्पा मूवी का डायलॉग भी मारा. उसने डायलॉग मारते हुए कहा की ,' फ्लावर नहीं फायर हूं मैं. ये घटना बिलासपुर के सीपत पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आनेवाले मटियारी ग्राम पंचायत की है.
जहां पर एक परिवार के आपस में विवाद के चलते अपने चाचा के परिवार से हुए विवाद में पुष्पा का डायलॉग मारते हुए अपने दादा की 37 साल पुरानी बंदूक से दादी पर ही गोली चला दी. इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल गया . इस फायरिंग में दादी समेत और एक शख्स घायल होने की जानकारी सामने आई है. दोनों घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. इस घटना के बाद नाबालिग को हिरासत में लिया गया है. ये भी पढ़े:ATM Theft Video: बिलासपुर में एटीएम से चोरी करने पहुंचा चोर, नहीं निकला पैसा तो कुल्हाड़ी से जमकर की तोड़फोड़, सीसीटीवी में कैद फुटेज
सीपत पुलिस स्टेशन के इंचार्ज गोपाल सतपथी ने जानकारी देते हुए बताया की दो परिवार के बीच पहले से ही पारिवारिक विवाद चल रहा था. 13 दिसंबर को रात को नाबालिग और उसके चाचा के बीच कहासुनी हो गई. इसके बाद कई देर तक दोनों के बीच विवाद होते रहा और गुस्से में आकर नाबालिग घर से बंदूक लेकर आया और फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में दादी और पड़ोस का एक शख्स घायल हो गए है.बताया जा रहा है की दोनों को गोली के छर्रे लगे है.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाबालिग को हिरासत में लिया है और इसके साथ ही उसके पास से बंदूक भी जब्त की गई है. नाबालिग पर मामला दर्ज किया गया है.