दक्षिणी दिल्ली में सौतेले पिता ने नाबालिग बेटे को पीट-पीटकर मार डाला
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: Wikimedia Commons)

नई दिल्ली, 14 दिसम्बर : दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के दक्षिणपुरी इलाके में पांच साल के बेटे की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारी के अनुसार, एक नाबालिग लड़के को मदन मोहन मालवीय अस्पताल में मृत लाए जाने के संबंध में एक पीसीआर कॉल आई थी. पुलिस को अस्पताल पहुंचने के बाद शरीर पर कई नीले निशान मिले.

अधिकारी ने कहा कि इसके बाद शव को एम्स ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पूछताछ के दौरान पता चला कि नाबालिग लड़के को उसके सौतेले पिता ने बुरी तरह पीटा था. पुलिस ने तब भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या की सजा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की और आरोपी को पकड़ने के लिए एक अभियान शुरू किया. यह भी पढ़ें : सांसद संजय राउत के खिलाफ दर्ज केस हो वापस, शिवसेना के नेताओं ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना से की मुलाकात

अधिकारी ने कहा कि आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के निवासी गुलशेर के रूप में हुई, जिसे बाद में पकड़ लिया गया. पुलिस वारदात के पीछे के मकसद का पता लगा रही है. मामले में आगे की पूछताछ जारी है.