MHADA Hosted Webinar For Lottery: मुंबई में घर खरीदने का सपना देख रहे लोगों के लिए म्हाडा ने 2,030 घरों के लिए अगले महीने सितंबर में लॉटरी निकालने जा रही है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 9 अगस्त दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है. लेकिन आवेदन करने में लोगों को कुछ दिककत आ रही है. लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए मुंबई हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट बोर्ड ने आवेदकों को गाईड करने के लिए 19 अगस्त को लाइव वेबिनार आयोजित किया. म्हाडा ने अपने आधिकारिक वेबसाइट housing.mhada.gov.in पर लाइव के जरिए लोगों को गाइड किया.
आवेदकों को म्हाडा की वेबसाइट https://mhada.gov.in पर के जरिए गाइड तो किया गया. इसे साथ ही वेबिनार को म्हाडा के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज @mhadaofficial पर लाइव स्ट्रीम करके आवेदकों को गाइड किया गया. यह भी पढ़े: MHADA Mumbai Lottery: म्हाडा लॉटरी 2024 में सांसदों-विधायकों के लिए 2030 में से 33 घर रिजर्व, जानें आवेदन की पूरी प्रकिया
इस दौरान आवेदकों को मुंबई बोर्ड के उप मुख्य अधिकारी (मार्केटिंग) राजेंद्र गायकवाड़, मुख्य सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी अधिकारी सविता बोडके और सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी अधिकारी संदीप बोडेले सहित वरिष्ठ अधिकारी इच्छुक लॉटरी आवेदकों के सवालों का जवाब देकर गाइड दिया.
म्हाडा लॉटरी उपलब्ध घरों की कीमत
म्हाडा लॉटरी 2024 में बिक्री के लिए उपलब्ध घरों की कीमत ₹29 लाख से ₹7.58 करोड़ तक है. उच्च आय वर्ग (HIG) के लिए उच्चतम कीमत के घरों की कीमत ₹1 करोड़ से ₹7 करोड़ तक है. इनमें सबसे महंगा घर दक्षिण मुंबई के ताड़देव क्षेत्र में स्थित है, जिसकी कीमत ₹7.58 करोड़ है
जानें कब जारी होगी लॉटरी:
जानकारी के अन्सुअर आवेदन जमा होने के बाद 11 सितंबर को आवेदकों की अंतिम सूची जारी करेगी. जिसके दो दिन बाद 13 सितंबर सुबह 11 बजे लॉटरी के नतीजे जारी होंगे. जिसके बाद ही पता चल पायेगा कि म्हाडा के लिए आवेदन करने वाले लोगों में किसका लॉटरी में नाम आया.