नई दिल्ली, 9 दिसंबर : केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू के यहां से 300 करोड़ रुपए कैश बरामद होने को लेकर गांधी परिवार और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए यह सवाल पूछा कि आखिर धीरज साहू किसके एटीम थे ? भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए मीनाक्षी लेखी ने कहा कि राहुल गांधी के करीबी कांग्रेस सांसद धीरज साहू के यहां से 300 करोड़ रुपए बरामद होने के बाद सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे सब चुप हैं. लेखी ने कहा कि जिस राज्य में कांग्रेस सत्ता में है उन राज्यों को कांग्रेस नेतृत्व एटीएम की तरह इस्तेमाल करता है और वह जानना चाहती हैं कि धीरज साहू किसके एटीएम थे ?
लेखी ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार में रिकॉर्ड बनाती रहेगी, कांग्रेसी भ्रष्टाचार और घोटालों में ही रिकॉर्ड बनाते हैं. गांधी परिवार ने गांधी का नाम ले लिया, नोटों पर महात्मा गांधी की तस्वीर छाप दी और उन नोटों को अपने पास रख लिया. उन्होंने सवाल पूछा कि दो बार चुनाव हारे धीरज साहू को सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने तीन बार राज्य सभा क्यों भेजा ? क्या साहू उनके एटीएम थे ? लेखी ने कहा कि कांग्रेस ने 70 वर्षों तक पीढ़ी दर पीढ़ी भ्रष्टाचार करने का काम किया है. अब तक जितने भी भ्रष्टाचारियों के यहां से कैश पकड़े गए, उनमें से सबसे अधिक कैश धीरज साहू के यहां से पकड़ा गया. अभी तक कुल 300 करोड़ रुपए बरामद हो चुके हैं. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के हापुड में शादी समारोह के दौरान विवाद, चले ईट-पत्थर, देखें वीडियो
उन्होंने कहा कि बरामद नोटों को गिनते-गिनते मशीनें थक गईं, खराब हो गईं, लेकिन कांग्रेस के भ्रष्टाचार थकने का नाम नहीं ले रहा. जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के विपक्षी दलों के आरोपों पर पलटवार करते हुए मीनाक्षी लेखी ने कहा कि भ्रष्टाचार किया है तो कार्रवाई तो होगी ही और जहां तक अजित पवार का सवाल है, उनको क्लीन चिट तो उद्धव ठाकरे की सरकार ने ही दी थी और इसका जवाब कांग्रेस को ही देना चाहिए.