अमेरिका और ईरान में तनाव: भारत सरकार ने जारी की एडवायजरी, कहा- इराक और ईरान की यात्रा करने से करें परहेज
इराक (Iraq) में ईरान ( Iran) और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. दोनों देशों के बीच युद्ध जैसी स्थिति बन गई है. ऐसे में भारत सरकार (Government Of India) ने देश की जनता से अपील कर कहा है कि इराक की यात्रा करने बचें. इसके साथ ही ईरान-इराक में रहें वाले भारतियों को सुरक्षित रहने और ट्रेवल न करने की सलाह दी है. मध्य इराक में बुधवार अल असद एयरबेस पर कम से कम 15 रॉकेटों से हमले किए गए. जिसमें एक 10 एक जगह और 1 अन्य जगह पर ब्लास्ट हुआ, वहीं चार फेल हो गए. व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हमले के बारे में सूचित किया गया है और अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के संपर्क में हैं, जबकि ईरान की सरकारी मीडिया ने कहा है कि रिवोल्यूशनरी गार्डस ने हमले को अंजाम दिया.
नई दिल्ली:- ईरान ( Iran) और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. दोनों देशों के बीच युद्ध जैसी स्थिति बन गई है. ऐसे में भारत सरकार (Government Of India) ने देश की जनता से अपील कर कहा है कि इराक की यात्रा करने बचें. इसके साथ ही ईरान-इराक में रहें वाले भारतियों को सुरक्षित रहने और ट्रेवल न करने की सलाह दी है. विदेश मंत्रालय ने विमानों कंपनियों को सुरक्षा के लिहाज से रूट बदलने को कहा है. मध्य इराक में बुधवार अल असद एयरबेस पर कम से कम 15 रॉकेटों से हमले किए गए. जिसमें एक 10 एक जगह और 1 अन्य जगह पर ब्लास्ट हुआ, वहीं चार फेल हो गए. व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हमले के बारे में सूचित किया गया है और अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के संपर्क में हैं, जबकि ईरान की सरकारी मीडिया ने कहा है कि रिवोल्यूशनरी गार्डस ने हमले को अंजाम दिया.
बता दें कि ईरान (Iran) की राजधानी तेहरान (Tehran) में बड़ा विमान हादसा. 180 पैसेंजर को लेकर जा रहा युक्रेनियन विमान (Ukrainian Airplane ) दुर्घटना का शिकार हुआ. इस हादसे में 170 पैसेंजरों की मौत हो गई. हादसा ऐसे समय पर हुआ जब ईरान ने अमेरिका पर पलटवार करते हुए अपने जनरल सुलेमानी के मौत का बदला लिया. बता दें कि जो विमान हादसे का शिकार हुआ वो बोईंग 737 था. जो तेहरान के इमाम खुमैनी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Imam Khomeini International) के पास हादसे का शिकार हो गया. यह भी पढ़ें:- Iran Attacks: ईरान के हमलें के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने दी पहली प्रतिक्रिया, फिर तेहरान को धमकाया.
ईरान ने अपना बदला लेते हुए इराक में कई अमेरिकी सैन्य अड्डों पर बैलिस्टिक मिसाइलों' को दागा गया, जिसमें उत्तरी इराक में एरबिल और पश्चिमी इराक में अल असद एयर बेस शामिल हैं. अमेरिका ने इस बात की पुष्टि किया. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह अमेरिकी ड्रोन हमले में ईरानी कुद्स फोर्स के कमांडर जनरल कासिम सुलमानी मारे गए थे, जिसके बाद से अमेरिका और ईरान के रिश्तों में तल्खी बढ़ गई है.