पुलवामा अटैक को लेकर सेना का बड़ा खुलासा, हमले के दोनों मास्टरमाइंड कामरान और मुदस्सिर मारे गए
लेफ्टिनेंट जनरल के जे एस ढिल्लन (Photo Credtis ANI)

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) में हुए आतंकी हमला को लेकर सेना की तरफ से एक बड़ा खुलासा किया है. सुरक्षाबल की तरफ से किए गए एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में लेफ्टिनेंट जनरल के जे एस ढिल्लन (Lt Gen KJS Dhillon) ने बताया कि पुलवामा हमले के बाद से सेना ने आतंकियों पर बड़ी कार्रवाई की है और तबसे अब तक 18 आतंकियों को मार गिराया गया है. इन आतंकियों में पुलवामा आतंकी हमले का मास्टरमाइंड मुदस्सिर को मार गिराया गया है.

लेफ्टिनेंट जनरल के जे एस ढिल्लन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जैश-ए-मोहम्मद का आतंकवादी मुदस्सिर खान 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले का मुख्य षड्यंत्रकारी था. सीआरपीएफ आईजी जुल्फिकार हुसैन ने कहा कि 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले में शामिल जैश का आतंकवादी मुदसिर अहमद खान कश्मीर में मुठभेड़ में मारा गया है जो सेना की बड़ी सफलता है. वहीं कश्मीर के आईजी एस पी पाणि ने बताया कि मुदस्सिर अहमद खान के मारे जाने से जैश-ए-मोहम्मद को जबर्दस्त झटका लगा है.

सेना ने 70 दिन में 44 आतंकियों को मारा

इसके अलावा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि पिछले 70 दिन में सेना ने 44 आतंकियों को मारा है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतंकी कामरान के बारे में भी बताया गया कि पुलवामा हमले का एक और मास्टरमाइंड कामरान पहले ही मार गिराया जा चुका है. आतंकी पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड थे.

पुलवामा हमले में 40 जवान हुए थे शहीद

बता दें कि जम्मू- कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी सीआरपीएफ की एक बस को आतंकियों ने निशाना बनाया था. जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद शहीद जवानों के शहादत का बदला लेने के लिए भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को एयर स्ट्राइक कर बालाकोट में जैश के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था.