Bus Fire In Bengaluru: बस में लगी भीषण आग, ड्राइवर की सतर्कता ने बचाई यात्रियों की जान, बेंगलुरु के एमजी रोड की घटना-Video
Credit - ( Twitter -X )

Bus Fire In Bengaluru : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. जहां ड्राइवर की सतर्कता के कारण यात्रियों की जान बच पाई. बस को आग लगने की वजह से समय रहते सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया. बस में करीब 30 यात्री सफ़र कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक़ ड्राइवर ने जैसे ही इंजन शुरू किया, बस में आग लग गई.बैंगलोर मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की ये बस थी.

जानकारी के मुताबिक़ ड्राइवर को जैसे ही पता चला उसने पूरी बस खाली कर दी. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. लेकिन इस आग में किसी की जनहानि नहीं हुई है. हादसा एमजी रोड पर हुआ. ये भी पढ़े :Nashik Bus Accident Video: नासिक में बड़ा हादसा, खाई में गिरी बस; वीडियो आया सामने

देखें वीडियो :

आप देख सकते है की बस को आग लगी है और लपटें उठ रही है. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू किया.बीएमटीसी की जानकारी के मुताबिक़ इंजन को शुरू करते ही आग लगी, बस का इंजन ज्यादा गरम होने के कारण आग लगने का अनुमान है.