Charminar Fire: देश में पद रही भीषण गर्मी के बीच हैदराबाद के ऐतिहासिक स्थल चारमीनार के पास स्थित गुलजार हाउस इलाके की एक इमारत में आज सुबह करीब 6 बजे भीषण आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने की कोशिश जारी हैं.
आग लगने के कारणों का पता नहीं
आग की घटना को लेकर दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, जो राहत की बात है. यह भी पढ़े: Hyderabad Car Fire Video: हैदराबाद में बड़ा हादसा टला, चलती कार में लगी भीषण आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान
मौके पर अफरा-तफरी का माहौल
फिलहाल घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. अग्निशमन कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. लेकिन भीषण गर्मी के बीच आग फैलते ही जा रही हैं. वहीं आग की घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इलाके की नाकाबंदी कर दी है. वहां से किसी को गुजरने नहीं दे रही हैं. ताकि किसी को किसी खतरे से बचाया जा सके.













QuickLY