Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र में गोविंदपुरी इलाके में एक मंदिर के धर्मशाला में मुस्लिम जोड़े का निकाह हो रहा था. क्योंकि निकाह के लिए मंदिर की धर्मशाला को मुस्लिम परिवार किराए पर ले रखा था. वहीं जब इसकी भनक हिंदू संगठनों को लगी तो वे वहां आ धमके. जिसके बाद वहां पर बवाल मच मच गया. इसी बीच इसकी सूचना पुलिस को मिलने के बाद वहां वह भी आ धमकी. मामले में एक धर्मशाला के कमरे को कमरे किराए पर देने को लेकर केस दर्ज किया है.
असिस्टेंट कमिशनर ऑफ पुलिस (ACP) मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने शादी को लेकर बताया कि हिन्दू युवा वाहिनी के नीरज शर्मा ने मामले में थाना मोदीनगर पर तहरीर दी. तहरीर में उन्होंने बताया कि गोविन्दपुरी स्थित शिव शक्ति धाम मंदिर में ट्रस्ट द्वारा एक व्यक्ति मनोज सक्सेना को ठेका दिया गया है, जो वहां पर धार्मिक कार्यक्रम और शादी समारोह आयोजित कराता है. इसके द्वारा एक मुस्लिम परिवार को शादी हेतु मंदिर परिसर के बगल में बना कमरा और धर्मशाला आवंटित कर दी गई, जहां पर निकाह हुआ है. मामले में शिकायत दर्ज करने के बाद ठेकेदार को हिरासत में लिया है. यह भी पढ़े: Fight For Rasgulla In Marriage: आगरा में शादी समारोह में रसगुल्ला को लेकर बवाल, एक महिला समेत छह घायल
मंदिर की धर्मशाला में निकाह:
गाजियाबाद, यूपी के ठेकेदार मनोज सक्सेना ने निकाह के लिए मंदिर की धर्मशाला/कमरा एक मुस्लिम परिवार को किराए पर दे दिया। इससे कुछ लोगों की भावनाएं आहत हो गईं। अब FIR हो गई है, ठेकेदार पुलिस कस्टडी में है। pic.twitter.com/baVl44hzhr
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 19, 2024
मंदिर के धर्मशाला में शादी कराने को लेकर हिंदू युवा वाहिनी के नीरज शर्मा ने कहा कि पैसे के लालच में मंदिर कमेटी ने धर्म का अपमान किया है. धर्म का अपमान करने वाले दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
निकाह के फोटो वायरल:
निकाह के कुछ फोटो और वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि मंदिर परिसर में बने कमरों के सामने मुस्लिम समाज के लोग बैठे हैं. परिसर में शादी के सामान भी रखे गए गए हैं.