पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Dr Manmohan Singh ) ने मौजूदा पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में उन्हें प्रेस से बात करने में कभी डर नहीं लगा. मनोहन सिंह ने कहा कि लोग कहते हैं मैं मौन प्रधानमंत्री था. मैं समझता हूं कि मेरी किताब 'चेंजिंग इंडिया' इस बारे में खुद ही बोलेगी. मोदी के विषय पर उन्होंने कहा कि अबतक के कार्यकाल में कभी संवाददाता सम्मेलन आयोजित नहीं किया है. लेकिन मैं हमेशा लोगों से मिलता था और मीडिया से प्रेस कांफ्रेसं के माध्यम से बात करता था. इतना ही नहीं मैं हर विदेश यात्रा पर जाने से पहले और वहां से लौटने के बाद प्रेस से मुखातिब हुआ.
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के बाद तीन राज्यों पर कब्जा जमाने वाली कांग्रेस पार्टी (Congress Party) अब मतदाताओं से किए गए वादों और उनके भरोसे पर खरे उतरने की कवायद में जुट गई है. दरअसल, विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही कांग्रेस ने किसानों (Farmers) से वादा किया था कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो 10 दिनों में किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:- MP के CM कमलनाथ के बयान की हो रही है चौतरफा निंदा, BJP के पूर्वांचल मोर्चा ने किया उनके आवास का घेराव
गौरतलब हो कि मनमोहन सिंह विदेश भी जाते थे तो विमान में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जाते और आते थे. खबारों में खबर के साथ छपता था-'प्रधानमंत्री के विशेष विमान से' मई, 2014 के बाद से यह परंपरा बिल्कुल बंद है. मनमोहन ने अपनी किताब 'चेंजिंग इंडिया' के विमोचन के मौके पर यह भी कहा कि भारत एक प्रमुख आर्थिक वैश्विक शक्ति बनने वाला है. पांच खंडों में प्रकाशित इस पुस्तक, चेंजिंग इंडिया, में कांग्रेस नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के प्रधानमंत्री के रूप में उनके 10 वर्षो के कार्यकाल, तथा एक अर्थशास्त्री के रूप में उनके जीवन के विवरण शामिल हैं.
#WATCH: Former PM Dr Manmohan Singh speaks of the time he was appointed as the Finance Minister in the govt led by PV Narasimha Rao, says "People say I was accidental Prime Minister, I was also accidental Finance Minister". pic.twitter.com/HVJyOoAZEa
— ANI (@ANI) December 18, 2018
बता दें कि मनमोहन सिंह का बयान ऐसे समय में आया है, जब इसके पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री के अबतक के कार्यकाल के दौरान एक भी संवाददाता सम्मेलन आयोजित न करने के लिए मोदी का मजाक उड़ाया है. मनमोहन ने देश के भविष्य के बारे में कहा कि तमाम गड़बड़ियों के बावजूद भारत एक प्रमुख वैश्विक ताकत बनने वाला है.मनमोहन ने 1991 में तत्कालीन वित्तमंत्री के रूप में अपने बजट भाषण के दौरान भी विक्टर ह्यूगो का उद्धरण पेश किया था. (एजेंसी इनपुट )