Manmohan Singh Birthday 2020: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री (Former Prime Minister) और दिग्गज कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) आज (26 सितंबर) 88 साल के हो गए हैं. साल 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे डॉ. मनमोहन सिंह (Dr. Manmohan Singh) एक महान अर्थशास्त्री (Great Economist) के रूप में जाने जाते हैं. उनका जन्म 26 सितंबर 1932 में अविभाजित पंजाब प्रांत के एक गांव में हुआ था. उनके पिता का नाम गुरमुख सिंह और माता का नाम अमृत कौर है. साल 1947 में देश के विभाजन के दौरान उनका परिवार भारत आ गया था. प्रधानमंत्री बनने से पहले डॉ. मनमोहन सिंह को 1991 में नरसिम्हा राव सरकार में आर्थिक सुधारों के लिए काफी जाना जाता था. वे पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के वित्त मंत्री थे. चलिए जानते हैं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और महान अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह के जीवन से जुड़े रोचक तथ्य.
डॉ. मनमोहन सिंह से जुड़े रोचक तथ्य
- डॉ. मनमोहन सिंह ने 1948 में पंजाब विश्वविद्यालय से पढ़ाई पूरी की थी और आगे की पढ़ाई करने के लिए ब्रिटेन के कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी चले गए.
- साल 1962 में उन्होंने ऑक्सफोर्ड से अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की. उन्होंने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स और पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्रों को भी पढ़ाया है.
- उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के साथ भी काम किया है. उन्हें व्यापार और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के लिए आर्थिक मामलों के रूप में चुना गया था. डॉ. मनमोहन सिंह 1966 - 1969 के दौरान संयुक्त राष्ट्र के साथ जुड़े थे.
- साल 1987 से 1990 तक संयुक्त राष्ट्र में दक्षिण आयोग के महासचिव के रूप में उनका दूसरा कार्यकाल रहा, यह विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक इंटर-गवर्नमेंटल ऑर्गेनाइजेशन है.
- डॉ. मनमोहन सिंह ने साल 1972 से 1976 के बीच मुख्य आर्थिक सलाहकर के अलावा कई मुख्य पदों पर कार्य किया है. इसके बाद साल 1985 से 1987 तक वे योजना आयोग के प्रमुख का कार्यभार भी संभाल चुके हैं. यह भी पढ़ें: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा- महंगाई भत्ते को रोकना इस समय जरूरी नहीं था
- भारत के महान अर्थशास्त्रियों में शुमार डॉ. मनमोहन सिंह साल 1982 से 1985 तक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर भी रह चुके हैं.
- उन्होंने साल 1998 से 2004 तक राज्यसभा में विपक्ष नेता के रूप में काम किया, अटल बिहारी वाजपेयी की एनडीए सरकार की लोकसभा चुनाव में हार के बाद उन्होंने भारत के 13वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली.
- डॉ. मनमोहन सिंह साल 2004 से 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. वे 10 साल 4 दिन तक देश के प्रधानमंत्री रहे. वर्तमान में डॉ. मनमोहन सिंह राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं.
पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के 88वें जन्मदिन के खास अवसर पर देश के दिग्गज नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड़ से सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि डॉक्टर मनमोहन सिंह की ईमानदारी, शालीनता और समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है, उन्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.