दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में जेल में बंद हैं. दिल्ली की एक अदालत ने 20 मार्च तक के लिए सिसोदिया को न्यायिक हिरासत में भेजा है. सिसोदिया को सोमवार (6 मार्च) को तिहाड़ जेल में ले जाया गया. जेल में बंद मनीष सिसोदिया से आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) पूछताछ करेगी. जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम करीब 11 बजे पूछताछ के लिए तिहाड़ जेल जाएगी. Delhi Liquor Policy: क्या है दिल्ली शराब नीति मामला, जिसने Manish Sisodia को CBI के शिकंजे में उतारा.
ईडी उनसे 100 करोड़ रुपये की कथित रिश्वत के संबंध में पूछताछ करेगी, जो आप पार्टी/नेताओं को कथित तौर पर साउथ ग्रुप से हवाला चैनलों के माध्यम से प्राप्त हुई थी। मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने शराब नीति (Delhi Excise Policy) में कथित घोटाले के मामले में 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था.
जेल में ED करेगी पूछताछ
Former Delhi Deputy CM and AAP leader Manish Sisodia will be questioned by ED in jail today, in connection with liquor scam: Sources
(File photo) pic.twitter.com/uYP8rss6h5
— ANI (@ANI) March 7, 2023
गिरफ्तारी के बाद सिसोदिया को पांच दिनों के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया था. मनीष सिसोदिया को शनिवार (4 मार्च) को अदालत में पेश किया गया था. जब जज एमके नागपाल ने उन्हें सीबीआई की दो और दिन की हिरासत में भेज दिया था. सोमवार (6 मार्च) को सीबीआई ने उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने सिसोदिया को 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
24 घंटे सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगे सिसोदिया
मनीष सिसोदिया 24 घंटे सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगे. तिहाड़ जेल सूत्रों ने बताया कि अभी मनीष सिसोदिया के साथ सेल में कोई कैदी नहीं है. मनीष सिसोदिया का जेल पहुंचने के बाद सबसे पहले मेडिकल टेस्ट करवाया गया, जिसकी रिपोर्ट नॉर्मल आई. इसके बाद वो अपने सेल में चले गए.