Manish Lulla Suicide: इंदौर में कारोबारी मनीष लुल्ला ने की खुदकुशी, आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं
suicide (Photo Credit : maxpixel)

इंदौर, 5 अक्टूबर : इंदौर में प्रतिष्ठित बेकरी कारोबारी और केक्स एंड क्राफ्ट कंपनी के मालिक मनीष लुल्ला ने मंगलवार रात फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है, साथ ही कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. पुलिस के अनुसार, "मनोरमागंज की वाइब्रेंट टावर की चौथी मंजिल पर मनीष लल्ला का आवास है. बीती रात लगभग नौ बजे जब मनीष लुल्ला की पत्नी जैस्मीन आवास पर पहुंचीं और उन्होंने घंटी बजाई तो दरवाजा नहीं खोला उसके बाद उन्होंने मनीष के मोबाइल पर भी घंटी की मगर वह भी रिसीव नहीं हुआ.

उसके बाद उन्होंने कर्मचारी से फ्लैट की दूसरी चाबी बनवाई और रात लगभग साढ़े 10 बजे जब दरवाजा खोला गया तो मनीष फंदे पर लटका हुआ था. जिस दुपट्टे से उसने फांसी लगाई थी वह उसकी पत्नी का था." बताया गया है कि मनीष की कंपनी के इंदौर के अलावा कई स्थानों पर आउटलेट है और उनकी बकरी जगत के कारोबार में खास पहचान भी है. यह भी पढ़ें : रामलीला में रावण भी भूमिका निभाने वाले 10 कलाकारों ने सामाजिक बुराइयों से लड़ने का किया संकल्प

परिवार में मनीष की पत्नी के अलावा दो बच्चे हैं, दोनों बच्चे मुंबई में रहते हैं. मनीष घर पर अकेले थे और उनकी पत्नी किसी रिश्तेदार के यहां गई हुई थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, वहीं पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस उसके मोबाइल को भी खंगाल रही है.