VIDEO: लखनऊ के विधानसभा के सामने शख्स ने परिवार के साथ की आत्मदाह की कोशिश, असलियत पता चलने पर हैरान रह गई पुलिस
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. यहां पर विधानसभा के सामने एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ आत्मदाह की कोशिश की.
लखनऊ, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. यहां पर विधानसभा के सामने एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ आत्मदाह की कोशिश की. समय रहते पुलिस की मुस्तैदी ने इन तीनों को बचा लिया. इसके बाद इन सभी को गाड़ी में बैठाकर पुलिस स्टेशन ले जाया गया. घटना दोपहर 12.20 बजे के दौरान विधान भवन के गेट नंबर 4 के सामने की है.
यहां पर पीड़ित राजकमल रावत ने अपनी परेशानी को लेकर आत्मदाह का प्रयास किया. राजकमल ने खुदपर पेट्रोल डाल लिया और जैसे ही वह आग लगाने गया महिला सिपाही लक्ष्मी देवी और दुसरे पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ परिवार के लोगों को थाने ले आएं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद लखनऊ पुलिस प्रशासन के भी हाथ पाव फुल गए है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @hayatabbas110 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इस शख्स को हजरतगंज पुलिस ने हिरासत में लिया है. ये भी पढ़े:Video: लखनऊ विधानसभा के बाहर शख्स ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस प्रताड़ना से था नाराज, गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को हॉस्पिटल में कराया एडमिट
लखनऊ विधानसभा के बाहर आत्मदाह की कोशिश
पीड़ित ने क्या लगाया आरोप
पीड़ित का नाम राजकमल है , उसने आरोप लगाया है की शहंशाह, इशरत अली और समीर अली ने उसके खिलाफ 307 के तहत झूठा मामला दर्ज करवाया था. जिसके कारण वह लगभग साढ़े तीन महीने जेल में रहा. बाहर आने के बाद उसको और उसके परिवार को परेशान किया जा रहा है. इन्हीं से परेशान होकर उसने आत्मदाह करने जैसा कदम उठाया.
पीड़ित पर है प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारने का आरोप
न्यूज़ट्रैक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक़ राजकमल यानी पीड़ित पर पैसों के लेनदेन के विवाद को लेकर निगोहां गांव के रहनेवाले एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारने का आरोप है. बताया जा रहा है इस मामले में राजकमल को जेल भी जाना पड़ा था और इसके बाद जेल से जमानत से छुटकर आने के बाद उसने इस आत्मदाह का नाटक किया. फिलहाल पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया है और इस घटना में पुलिस आगे की जांच कर रही है.
आत्महत्या रोकथाम के लिए और मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर पर मदद के लिए कॉल करें:
Tele Manas (Ministry of Health) – 14416 or 1800 891 4416; NIMHANS – + 91 80 26995000 /5100 /5200 /5300 /5400; Peak Mind – 080-456 87786; Vandrevala Foundation – 9999 666 555; Arpita Suicide Prevention Helpline – 080-23655557; iCALL – 022-25521111 and 9152987821; COOJ Mental Health Foundation (COOJ) – 0832-2252525.