UP Shocker: एक अमरूद के बदले मिली मौत, फल तोड़ने के शक में शख्स की पीट-पीटकर हत्या, बाग के मालिकों के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत केस दर्ज
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

अलीगढ़, 6 नवंबर : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में मानेना गांव के एक बाग से एक अमरूद चोरी करने के संदेह में एक दलित व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना शनिवार को हुई और पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है और पीड़ित के परिवार द्वारा नामित दो आरोपियों - बाग के मालिकों के खिलाफ एससी/एसटी अधिनियम की संबंधित धाराओं को लागू किया है.

पुलिस उपाधीक्षक अभय पांडे ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 25 वर्षीय पीड़ित ओम प्रकाश के भाई सत्य प्रकाश ने कहा, मेरा भाई जंगल में आराम करने गया था और घर लौटते समय उसने बाग में जमीन से एक अमरूद उठाया. हाथ में अमरूद देखकर कुछ बाग के मालिक भीमसेन और बनवारी सहित स्थानीय लोगों ने उसे लाठियों और अन्य भारी वस्तुओं से बेरहमी से तब तक पीटा जब तक कि वह होश नहीं खो बैठा. उसके शरीर पर असंख्य निशान थे." यह भी पढ़ें : Pune Crime News: पत्रकार पर Girl Friend की हत्या का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि ओम प्रकाश जमीन पर बेहोश पड़ा मिला. वे उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां उसने दम तोड़ दिया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की जांच जारी है.