शादी के 8 साल बाद भी बच्चा न होने से परेशान पति ने अपनी पत्नी को जहर खिलाकर मार दिया. पत्नी को संतान न होने की वजह से आरोपी व्यक्ति दूसरी शादी करना चाहता था. दूसरी शादी करने के लिए आरोपी ने ये रास्ता चुना. मृत महिला के परिवार वालों ने उसके ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है. महिला के घरवालों ने बयान में कहा कि 9 अक्टूबर 2011 में उसकी बेटी की शादी रजा हुसैन से हुई थी. शादी के कुछ दिन बात ही उसे ससुराल वालों ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. बच्चा न होने की वजह से उसे टॉर्चर किया जाता था. प्राइवेट नौकरी कर वो घर के खर्च में हाथ बटाती थी.
2 अप्रैल को बेटी के ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया. नाजिया मायके में रहकर नौकरी करने लगी. ऑफिस पहुंचने के बाद घर पर कॉल कर इन्फॉर्म करती थी कि वो पहुंच चुकी है. एक दिन जब ऑफिस जाने के बाद बेटी का फोन नहीं आया तो घर वालों ने नाजिया को कॉल किया. फोन पर पुलिस ने उन्हें बताया कि नाजिया सोहरामऊ इलाके के गांव हिनौरा में एक खेत में बेहोश मिली है और उसके साथ एक युवक भी बेहोश मिला है. पूछताछ के बाद पता चला कि रजा हुसैन ने पत्नी का अपहरण करवाया और उसे जहर खिलाया उसके बाद खुद भी नशें की गोलियां खा ली.
यह भी पढ़ें: पति ने की पत्नी की गला दबाकर हत्या, रात भर शव के साथ किया छेड़छाड़
परिवार वाले नाजिया और राज को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक वो दम तोड़ चुकी थी. नाजिया के पति रजा की इलाज के बाद तबियत ठीक हो गई. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है.