कोलकाता, 11 मार्च : पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की हालत अब 'स्थिर' है और चिकित्सक ‘सीटी स्कैन’ सहित कई और जांच करने की योजना बना रहे हैं ताकि चोटे कितनी गहरी हैं इसका पता लगाया जा सके. पूर्वी मेदिनीपुर जिले (Medinipur district) के नंदीग्राम में शाम को कथित हमले के बाद बनर्जी ने सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की थी और उन्हें यहां सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
चिकित्सकों ने बुधवार रात को की गई शुरुआती चिकित्सकीय जांच के बाद बताया था कि ममता बनर्जी के बायें पैर के टखने तथा पांव की हड्डियों में गंभीर चोट आयी हैं और उनके दायें कंधे, हाथ तथा गले पर भी चोट लगी है. यह भी पढ़ें : West Bengal Assembly Elections 2021: चुनाव आयोग ने ममता को चोट लगने पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी, BJP ने कहा-‘ड्रामा’
एसएसकेएम के एक चिकित्सक ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘ उनके बाएं टखने पर एक कच्चा प्लास्टर लगाया गया है और आज सुबह उनके रक्त की कई जांच की जाएगी. उनकी ईसीजी रिपोर्ट सामान्य आई है.’’