Makar Sankranti Beautiful Explanation: क्यों भारत में क्रांति नहीं, संक्रांति होती है? देखें सुधांशु त्रिवेदी का यह वीडियो
Sudhanshu Trivedi | Facebook

Makar Sankranti Beautiful Explanation: देशभर में आज मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है. सुधांशु त्रिवेदी ने मकर संक्रांति के बारे में बेहद प्रभावी ढंग से बताया है. सुधांशु त्रिवेदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वारल हो रहा है. इस वीडियो में उन्होंने बेहद अनोखे और गहरे तर्क के साथ बताया कि भारत में क्रांति की जगह संक्रांति क्यों होती है. सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने इतिहास की ओर इशारा करते हुए कहा कि दुनिया के अन्य देशों में हमने विभिन्न क्रांतियों के बारे में पढ़ा है. चीन की क्रांति, रूस की क्रांति, अमेरिका की क्रांति, फ्रांस की क्रांति, ब्रिटेन की क्रांति... लेकिन क्या आपने कभी भारत की "क्रांति" पढ़ी है?

Makar Sankranti 2025 Wishes: मकर संक्रांति के इन प्यार भरे हिंदी WhatsApp Messages, Facebook Greetings, Quotes को शेयर कर अपनों को दें शुभकामनाएं.

उन्होंने इसका जवाब दिया: "नहीं, क्योंकि हमारे यहां क्रांति नहीं, संक्रांति होती है." सुधांशु त्रिवेदी ने अपने विचार को सरल शब्दों में समझाया. उन्होंने कहा क्रांति तब होती है जब कोई बदलाव बाहरी तौर पर खोजा जाता है. जबकि संक्रांति तब होती है जब कोई परिवर्तन आत्मा के भीतर खोजा जाता है.

भारत के क्रांति नहीं संक्रांति होती है

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, क्रांतियां तब होती है जब खोज बाहर की जाती है और अंदर खोजा जाता है तो संक्राति होती है. उन्होंने भारतीय संस्कृति की गहराई को समझाते हुए कहा कि भारत ने हमेशा भीतर की ओर झांकने पर जोर दिया है. हमारे ऋषि-मुनियों ने आत्मा, ज्ञान, और ध्यान को महत्व दिया. इसलिए, भारत में बदलाव क्रांति की तरह उथल-पुथल मचाने वाला नहीं होता, बल्कि यह शांत, स्थिर और सकारात्मक रूप में आता है.

सुधांशु त्रिवेदी ने मकर संक्रांति के बारे में कहा, "मकर संक्रांति वह दिन है जब सूर्य दक्षिणायण से उत्तरायण की ओर अपनी दिशा बदलता है."

कब है मकर संक्रांति?

सनातन धर्म में मकर संक्रांति का विशेष महत्व है. यह पर्व हर साल सूर्य देव के मकर राशि में गोचर करने की तिथि पर मनाया जाता है. माघ माह की प्रतिपदा तिथि पर मकर संक्रांति मनाई जाती है. इस साल 14 जनवरी को मकर संक्रांति है.