मुंबई के मलाड इलाकें में लगी आग, मौके पर राहत बचाव जारी
एमएम मिठाईवाला के दुकान के पास लगी आग (Photo credits: ANI)

मुंबई: मंगलवार की सुबह मुंबई के मलाड स्थित मशहूर एमएम मिठाईवाला के दुकान के पास आग लगने की खबर आ रही है. जानकारी मिलते ही मुंबई फायर ब्रिगेड के कर्मीयों का दल, आठ फायर इंजन और आठ पानी टैंकरों सहित मौके पर पहुंच चके है.

फायर ब्रिगेड के एक अधिकारि के मुताबिक अबतक आग के कारणों का पता नहीं लग पाया है. बचाव अभियान जारी है. बता दें की जिस स्थान पर आग लगी है वह जहग बहुत सकेत और भीड़भाड़ वाला इलाका है. इसके साथ ही महज कुछ ही कदम दूर मलाड स्टेशन भी है.

बता दें की रविवार शाम मुंबई के गोरेगांव इलाके में एक 9 मंजिला इमारत में आग लग गई थी. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी. आग इतनी भयंकर थी कि उसे काबू करने में दमकल की 12 गाड़ियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. यह बिल्डिंग एक कमर्शियल कॉम्प्लेक्स था. इसमें बैंकों समेत कई बड़ी कंपनियों के दफ्तर हैं.