मुंबई: मंगलवार की सुबह मुंबई के मलाड स्थित मशहूर एमएम मिठाईवाला के दुकान के पास आग लगने की खबर आ रही है. जानकारी मिलते ही मुंबई फायर ब्रिगेड के कर्मीयों का दल, आठ फायर इंजन और आठ पानी टैंकरों सहित मौके पर पहुंच चके है.
फायर ब्रिगेड के एक अधिकारि के मुताबिक अबतक आग के कारणों का पता नहीं लग पाया है. बचाव अभियान जारी है. बता दें की जिस स्थान पर आग लगी है वह जहग बहुत सकेत और भीड़भाड़ वाला इलाका है. इसके साथ ही महज कुछ ही कदम दूर मलाड स्टेशन भी है.
Fire breaks out in a sweet shop in Mumbai's Malad, 12 fire tenders at the spot pic.twitter.com/4S2QSFhpam— ANI (@ANI) May 29, 2018
Fire at Malad near MM Mithaiwala #WATCH Video @MCGM_BMC pic.twitter.com/F1FNAykAZa— Sweety Adimulam (@AdimulamSweety) May 29, 2018
बता दें की रविवार शाम मुंबई के गोरेगांव इलाके में एक 9 मंजिला इमारत में आग लग गई थी. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी. आग इतनी भयंकर थी कि उसे काबू करने में दमकल की 12 गाड़ियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. यह बिल्डिंग एक कमर्शियल कॉम्प्लेक्स था. इसमें बैंकों समेत कई बड़ी कंपनियों के दफ्तर हैं.