Pune Accident Video: पुणे के वाघोली लोहेगांव रोड पर बड़ा हादसा टला, सीमेंट मिक्सर ट्रक और स्कूल बस के बीच टक्कर में बाल बाल बची बच्चों की जान

पुणे के वाघोली -लोहेगांव रोड पर एक सीमेंट मिक्सर और स्कूल बस आमने सामने आने की वजह से दोनों वाहनों के बीच टक्कर हो गई. गनीमत है की ये टक्कर में मामूली थी और इसमें किसी भी बच्चे को कुछ नहीं हुआ.

Credit -(Twitter -X )

Pune Accident Video: पुणे के वाघोली -लोहेगांव रोड पर एक सीमेंट मिक्सर और स्कूल बस आमने सामने आने की वजह से दोनों वाहनों के बीच टक्कर हो गई. गनीमत है की ये टक्कर  मामूली थी और इसमें किसी भी बच्चे को कुछ नहीं हुआ. इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस हादसे में स्कूल बस में बैठे सभी बच्चे सुरक्षित है.

वीडियो में देखा जा सकता है की एक स्कूल बस सड़क से टर्न हो रही है, इसी दौरान एक मिक्सर ट्रक पहुंचता है और बस चालक समझदारी दिखाते हुए अपने ट्रक को नीचे उतार देता है, जिसके कारण बड़ा हादसा होने से बच जाता है. पुणे के डीसीपी ने भारी वाहनों के लिए मुख्य सड़कों पर तय समय के दौरान रोक लगाई थी. लेकिन इस घटना के कारण एक बार फिर यातायात सुरक्षा पर सवालियां निशान खड़े हो गए है. ये भी पढ़े:Pune Accident Video: सड़क किनारे खड़ी कार को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत, पुणे सोलापुर हाइवे पर दौंड तहसील की सीसीटीवी फुटेज वायरल

स्कूल बस और सीमेंट मिक्सर ट्रक के बीच टक्कर 

वहीं इससे पहले पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ में बीआईटी रोड पर जुलाई महीने में एक स्कूल बस और  कार के बीच टक्कर हो गई थी. इस  बस में कुल 15 बच्चे सवार और हादसे में दो बच्चे जख्मी हुए थे. जिन्हें गाड़ियों की टक्कर की वजह से हल्की चोटें आईं थी. घायल छात्रों का मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया गया और किसी को भी अस्पताल में भर्ती कराने की आवश्यकता नहीं पड़ी.

 

 

Share Now

\