Sela Pass in Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश के सेला पास में बड़ा हादसा! बर्फबारी के चलते झील में फंसे पर्यटक, किरन रिजिजू ने शेयर किया खौफनाक VIDEO
Photo- X/@snehamordani

Sela Pass in Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश के सेला दर्रे में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां बर्फीली झील पर चल रहे पर्यटक बर्फबारी के कारण उसमें फंस गए. इनमें दो महिलाएं भी शामिल थीं. हालांकि, स्थानीय लोगों की तत्परता और सूझ-बूझ से इनकी जान बच गई. इस घटना का वीडियो केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर साझा किया और सभी पर्यटकों को चेतावनी दी कि इस तरह के जोखिम भरे इलाकों में यात्रा करते वक्त सावधानी बरतें.

उन्होंने लिखा, "सेला पास में पर्यटकों के लिए मेरी सलाह: बर्फीली झीलों पर अनुभवी लोगों के साथ चलें, बर्फीली सड़कों पर सावधानी से गाड़ी चलाएं और हिमस्खलन से बचने के लिए सतर्क रहें."

ये भी पढें: Viral Video: अरुणाचल प्रदेश की सेला झील में जमीं बर्फ में फंसे पर्यटक, कड़ी मशक्कत के बाद बचाए गए; खौफनाक वीडियो आया सामने

बर्फबारी के चलते झील में फंसे पर्यटक

वायरल वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया

वायरल हुए इस वीडियो में पर्यटक बर्फ से बनी झील में गिरकर मदद के लिए चिल्लाते हुए नजर आए. इस घटना ने एक बार फिर सर्दी के मौसम में पर्यटन के खतरों को उजागर किया है. सोशल मीडिया पर लोग अपनी आपबीती भी साझा कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "जब लोग यहां जाते हैं तो वे ज्यादा साहसिक बनने की कोशिश करते हैं, लेकिन यही खतरे का कारण बनता है. पिछले साल भी ऐसा कुछ हुआ था."

एक और यूजर ने बताया, "ऐसा लद्दाख में भी हुआ था, बर्फ टूट गई थी और मैं ठंडे पानी में गिर गया था, लेकिन मेरे परिवार के लोग मुझे समय पर बाहर निकाल पाए."