Mahendra Singh Dhoni के अकाउंट का Twitter India ने वेरिफिकेशन बैज हटाया, फैंस ने मचाया कोहराम तो ब्लू टिक वापस लौटाया

ट्विटर इंडिया ने इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का ब्लू टिक एक बार फिर वापस कर दिया है. इससे पहले ट्विटर ने महेंद्र सिंह धोनी के अकाउंट अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया था. हालांकि इस मामले में ट्विटर इंडिया की ओर से बताया गया है कि धोनी का ट्विटर अकाउंट को अनवेरीफाइड किया गया था. ट्विटर ने मेल के जरिए इस बात की जानकारी दी है.

एमएस धोनी (Photo Credits: Instagram)

ट्विटर इंडिया ने इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का ब्लू टिक एक बार फिर वापस कर दिया है. इससे पहले ट्विटर ने महेंद्र सिंह धोनी के अकाउंट अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया था. हालांकि इस मामले में ट्विटर इंडिया की ओर से बताया गया है कि धोनी का ट्विटर अकाउंट को अनवेरीफाइड किया गया था. ट्विटर ने मेल के जरिए इस बात की जानकारी दी है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस मामले में ट्विटर ओर से कहा गया है,'आपके ईमेल के लिए धन्यवाद. एमएस धोनी के ट्विटर अकाउंट का ब्लू टिक बहाल कर दिया गया है. ये खाता फरवरी 2021 से एक्टिव नहीं है.'

फुटबॉल के मैदान में नजर आई MS Dhoni और Ranveer Singh की दोस्ती, तस्वीर देखकर आप भी हो जाएंगे गदगद

क्यों हटाया जाता है ब्लू टिक?

1) ट्विटर के नियमों के मुताबिक, किसी शख्स का ब्लू टिक लंबे समय तक एक्टिव नहीं रहने के चलते हटाया जा सकता है.

2) वहीं ट्विटर का नियम के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति किसी पद पर है लेकिन बाद में वह उस पद पर नहीं रहता तो ऐसी कंडिशन में भी

ब्लू टिक हटाया जा सकता है.

3) वहीं अगर वेरिफाइड अकाउंट से बार-बार ट्विटर पॉलिसी का उल्लंघन हो रहा हो तो ऐसी कंडिशन में भी ब्लू टिक हटाया जा सकता है.

4) इसके अलावा बार-बार प्रोफाइल फोटो बदलने या फिर डिस्पले नेम या बायो बदलने के कारण भी ब्लू टिक हटाया जा सकता है.

सोशल मीडिया एक्सपर्ट के मुताबिक, हो सकता है कि धोनी के सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहने के चलते ब्लू टिक हटा दिया गया हो. माही ने 8 जनवरी 2021 को आखिरी बार कोई ट्वीट किया था. कयास लगाए जा रहे हैं कि कम एक्टिव रहने के चलते उनका ब्लू बैज हटाया गया हो.

 

बता दें कि धोनी को ट्विटर पर 8.2 मिलियन लोग फॉलो करते हैं जबकि धोनी खुद 33 लोगों को फॉलो कर रहे हैं. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अभिनेता अमिताभ बच्चन और क्रिकेटर विराट कोहली सहित कई दिग्गज शामिल हैं.

 

Share Now

\