आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि है और देश विदेश से लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने राजघाट जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं, राष्ट्रपिता को लेकर उन्होंने ट्वीट भी किया. मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. पूज्य बापू के व्यक्तित्व, विचार और आदर्श हमें सशक्त, सक्षम और समृद्ध न्यू इंडिया के निर्माण के लिए प्रेरित करते रहेंगे.’’
वहीं, राष्ट्रपति कोविंद भी राजघाट गए और उन्होंने भी महात्मा गांधी को श्रधांजलि अर्पित की. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. नायडू ने ट्वीट किया, “राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी को आज उनकी पुण्यतिथि पर देश उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहा है, मैं भी उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का समग्र जीवन और शांति एवं अहिंसा का उनका संदेश पूरी दुनिया के लिए सर्वकालिक तौर पर सामयिक है.
I join the nation in paying my humble tributes to the Father of the Nation, Mahatma Gandhi on his death anniversary today.
Mahatma Gandhi’s life and message of peace and non-violence are relevant for all times and find resonance in every part of the world. #MahatmaGandhi pic.twitter.com/G8SwWW4Hei
— Vice President of India (@VPSecretariat) January 30, 2020
नायडू ने बापू के ग्राम स्वराज्य की संकल्पना को शहर और गांव के बीच की खाई पाटने का एकमात्र सूत्र बताते हुए कहा, “भूख, भ्रष्टाचार, भेदभाव, ग़रीबी और असमानता से मुक्ति दिलाकर सामाजिक और धार्मिक समरसता क़ायम कर नए भारत का निर्माण करना ही गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. गौरतलब है कि महात्मा गांधी की आज ही के दिन 1948 में हत्या कर दी गई थी.