Congo Fever in Palghar: कोरोना महामारी के बीच महाराष्ट्र के पालघर में कांगो बुखार का  खतरा, अलर्ट जारी
कोरोना की जांच (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: कोरोनावायरस महामारी (Corona Epidemic) के बीच, पालघर में अधिकारियों ने घातक क्रिमियन कांगो हैमरेज फीवर (सीसीएचएफ) या कांगों फीवर  (Congo Fever) को लेकर अलर्ट जारी किया है। ऐसा माना जा रहा है कि यह पशुओं से मानव में फैला है. शीर्ष अधिकारियों ने यहां मंगलवार को यह जानकारी दी.  कलेक्टरेट ने सभी मीट और पॉल्ट्री विक्रेताओं और उपभोक्ताओं को कांगो बुखार को लेकर अलर्ट रहने और एहतियात बरतने के लिए कहा है, जिसका मृत्युदर 10 से 40 प्रतिशत के बीच है और इसकी कोई वैक्सीन भी उपलब्ध नहीं है.

कलेक्टर डॉ. मानेक गुरसाले ने आईएएनएस से कहा, "हमने सभी मीट विक्रेताओं को हाइजीन और सफाई के लिए आवश्यक उपाय करने, और गलव्स व मास्क पहनने को कहा है। साथ ही संबंधित विभाग से संपर्क करने के बाद ही गुजरात सीमा के रास्ते पशुओं को महाराष्ट्र लाने के दौरान समुचित जांच करने के लिए कहा है. जिला सिविल सर्जन कंचन वनारे ने कहा कि पालघर में हालांकि कांगो बुखार का कोई केस अभी तक नहीं आया है, पड़ोसी गुजरात में इस बीमारी से संक्रमित पाए गए हैं, इसलिए एहतियात बरते जा रहे हैं. यह भी पढ़े: Maharashtra Corona Update: कोरोना महामारी की चपेट में महाराष्ट्र, 18,390 नये मामले सामने आए, 392 मौत

एनिमल हसबेंड्री डिपार्टमेंट के डिप्टी कमिश्नर डॉ. पी डी कांबले ने कहा, "अगर इसका पता नहीं लगाया गया और समय पर इलाज नहीं किया गया, करीब एक तिहाई रोगियों की मौत हो जाती है.विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, इसकी मृत्यु दर 10-40 प्रतिशत है। पशुओं या इंसान के लिए कोई वैक्सीन उपलब्ध नहीं है.