मुंबई: कोरोना महामारी के बीच भले ही लोग परेशान है. इस मुसीबत की घड़ी में लोग ऐसा भी कुछ काम कर रहे हैं. जिसकी चारो तरफ चर्चा हो रही है. खबर महाराष्ट्र (Maharashtra) के अहमदनगर से जहां एक मुस्लिम शख्स ने सभी धर्म की दीवार को तोड़ दो अनाथ हिंदू लड़कियों की शादी कराई है. मुस्लिम शख्स नेअपने धर्म की परवाह ना करते हुए दोनों लड़कियों की न केवल शादी करवाई बल्कि उनका कन्यादान भी किया. दोनों लड़कियों की शादी करवाने वाले मुस्लिम शख्स का नाम बाबाभाई पठान (Bababhai Pathan) उसके द्वारा किए गए इस सराहनीय कम को लेकर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई है.
बाबाभाई पठान द्वारा किये गए इस सराहनीय काम को लेकर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल होने के बाद कर कोई उनका तारीफ कर रहा है. सोशल मीडिया पर जो तस्वीर शेयर की गई है. जिसमें महाराष्ट्र अहमदनगर के रहने वाले बाबाभाई पठान दो बच्चियों के साथ नजर आ रहे हैं. ये तस्वीरें उन दोनों लड़कियों की शादी है जो पठान ने करवाई है. यह भी पढ़े: मुस्लिम दूल्हे ने सिखों को सम्मान देने के लिए शादी में पहनी पगड़ी, सोशल मीडिया पर हो रही जमकर तारीफ
Muslim man Bababhai Pathan, from Ahmednagar, Maharashtra, has adopted two orphan sisters & wedded them from his own expenses according to the Hindu rituals. He has been widely praised for his humanitarian work across the country. pic.twitter.com/zLIQP76JnS
— Aarif Shah (@aarifshaah) August 23, 2020
लोगों का ट्वीट:
Heart touching
— Pradeep kumar mishra (@Pradeepdipu350) August 23, 2020
शादी कराने वाले दोनों सगी बहनों के पिता का कुछ साल पहले देहांत हो चुका है. वहीं वहीं बहनों बहनों की मां को भाई नहीं होने के वजह से वह बाबाभाई पठान को अपना भाई समझ कर राखी बांधती आई हैं. जब उनकी दो बेटियों की शादी का समय आया तो उन्होंने एक मामा के रूप में दोनों की शादी हिन्दू रीति-रिवाज करवा कर उन्हें उनके घर के लिए विदा किया. दोनों लड़कियों ने बाबा भाई को अपना मामा समझकर ससुराल जाते समय पकड़ कर रोने लगी .