मुंबई: महाराष्ट्र के ठाणे जिले (Thane District) में वैवाहिक जीवन में कलह से तंग एक महिला ने अपने दो बच्चों की हत्या कर जान दे दी. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. कासरवडावली थाने के वरिष्ठ निरीक्षक किशोर खैरनार (Kishor Khairnar) ने कहा कि घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें सीता वाविया (28) ने अपने दो बच्चों की हत्या और अपनी आत्महत्या के लिये कथित रूप से अपने पति और ससुराल वालों को जिम्मेदार ठहराया है. सीता की सात साल पहले गुजरात के कच्छ जिले के रापर के मूल निवासी गैराज मालिक राजू वाविया से शादी हुई थी. निरीक्षक ने महिला के भाई की शिकायत के हवाले से कहा कि उसका पति और ससुराल वाले कथित तौर पर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे.
उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले महिला अपने पति का घर छोड़कर ठाणे शहर के कवेसार में अपने मायके आ गई थी। इसके बाद से उन दोनों के बीच चार और पांच साल के दो बेटों को रखने को लेकर भी विवाद चल रहा था. अधिकारी ने कहा, "महिला ने रविवार शाम को अपने मायके में कथित रूप से दोनों बच्चों को छत के पंखे से फांसी पर लटका दिया. इसके बाद उसने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय महिला के माता-पिता घर से बाहर गए हुए थे. यह भी पढ़े: मध्य प्रदेश: ननद से हुआ विवाद तो महिला ने अपने 4 बच्चों के साथ कर ली खुदकुशी
उन्होंने कहा कि जब अंदर से बंद कमरे से कोई जवाब नहीं मिला तो महिला के भाई ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो महिला और दोनों बच्चे फंदे से लटके हुए मिले. उन्होंने कहा, "घटनास्थल से एक सुसाइट नोट भी मिला है जिसमें महिला ने अपनी आत्महत्या और बच्चों की हत्या के लिये कथित रूप से पति और ससुराल वालों को दोषी ठहराया है."