RT-PCR Test in Maharashtra: कोरोना संकट के चलते दिल्ली, राजस्थान, गोवा और गुजरात से मुंबई आने वाले यात्रियों के लिए आज से आरटी पीसीआर टेस्ट से गुजरना हुआ अनिवार्य
आरटी-पीसीआर टेस्ट (Photo Credits-ANI Twitter)

मुंबई, 25 नवंबर. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 से संक्रमित मामले रोजाना सामने आ रहे हैं. मुंबई (Mumbai), दिल्ली (Delhi), राजस्थान (Rajasthan), गोवा (Goa) और गुजरात (Gujarat) सहित कुछ राज्यों में कोरोना ने रफ्तार एक बार फिर पकड़ी है. यही कारण है कि कोई भी राज्य सरकार किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहती है. कोरोना का कोहराम झेल चुका महाराष्ट्र पूरी तरह से अलर्ट है. इसी के चलते सूबे की सरकार ने दिल्ली, राजस्थान, गोवा और गुजरात से मुंबई आने वाले यात्रियों को आरटी पीसीआर टेस्ट (RT-PCR Test in Maharashtra) से गुजरने की घोषणा पहले ही कर दी थी. जिसका आज से आगाज हो चुका है.

बता दें कि राजधानी दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और गोवा से आने वाले यात्री चाहे फ्लाइट से आएं या फिर ट्रेन से उन्हें आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट अपने साथ लेकर आने की जरूरत है. इसके साथ ही सड़क मार्ग से आने वाले लोगों के लिए भी यही नियम है. मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन से तस्वीरें सामने आयी है जहां लोगों की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट की जांच हो रही है. यह भी पढ़ें-Maharashtra Imposes Travel Restrictions on Passengers: महाराष्ट्र ने दिल्ली-एनसीआर, गुजरात, राजस्थान, गोवा से आने वाले यात्रियों पर लगाया प्रतिबंध, RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो को दिल्ली-राजस्थान, गोवा और गुजरात से आने वाले लोगों की रिपोर्ट सैंपल पिछले 72 घंटे में लिया गया होना चाहिए. ऐसे में अगर फ्लाइट से यात्रा करने वाले किसी यात्री के पास आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट नहीं है तो उसे मुंबई एयरपोर्ट पर अपने खर्चे पर यह कराना पड़ेगा. जिसके बाद उसे घर जाने की अनुमति मिलेगी.