बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, जो पहले कभी महाराष्ट्र या देश में नहीं हुआ था, वह अब यहां होता देखा जा सकता है. बम विस्फोट के आरोपी दाऊद इब्राहिम के साथ मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल नवाब मलिक (Nawab Malik) को बचाने के लिए पूरी राज्य कैबिनेट और राज्य सरकार खड़ी है. किरीट सोमैया पर संजय राउत का निशाना, कहा- बाप- बेटा जाएंगे जेल; महाराष्ट्र सरकार ऐसा करने में सक्षम.
उन्होंने कहा यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस सरकार के मुखिया शिवसेना के नेता हैं, वह मुंबई को बर्बाद करने वाले के पीछे खड़ी है. नवाब मलिक इस्तीफा दें, हम इसके लिए विधानसभा में लड़ेंगे.
देवेंद्र फडणवीस क्या बोले
What had never happened in Maharashtra or the country before, can now be seen happening here. The entire state cabinet and state govt is standing to save Nawab Malik who was involved in money laundering with bomb blast accused Dawood Ibrahim: Maharashtra LoP Devendra Fadnavis pic.twitter.com/vV1Yso3zRz
— ANI (@ANI) March 2, 2022
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, जिन लोगों के हाथ मुंबई विस्फोट में मारे गए निर्दोष लोगों के खून से सने हैं, उन्हें शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार समर्थन दे रही है. वे किसके साथ हैं? जिस पर दाऊद इब्राहिम की मदद करने का आरोप है.
BJP कर रही है इस्तीफे की मांग
नवाब मलिक की गिफ्तारी के बाद से बीजेपी उनके इस्तीफ़े की मांग कर रही है. इस बीच गुरुवार यानी तीन मार्च से महाराष्ट्र का बजट सत्र शुरू हो रहा है. कल से शुरू होने वाले इस बजट सत्र में NCP नेता और कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक का मंत्रिमंडल से इस्तीफा लिए जाने को लेकर भारी विरोध किए जाने की आशंका है.
महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक चंद्रकांत पाटील ने चेतावनी दी है कि अगर मलिक को पद से नहीं हटाया गया तो बीजेपी यह बजट सत्र नहीं चलने देगी. इस सत्र में भारी हंगामा होने के आसार हैं.