शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने बीजेपी नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) और उनके बेटे नील पर निशाना साधते हुए कहा, यदि कोई अपराध नहीं हुआ है, तो पिता-पुत्र की जोड़ी अग्रिम जमानत के लिए अदालत क्यों जा रही है? मेरे शब्दों में यह पिता-पुत्र और केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने वाले कुछ और लोग जेल जाएंगे. महाराष्ट्र सरकार ऐसा करने में सक्षम है.
संजय राउत ने एक ट्वीट में कहा, मेरे शब्दों को अंकित कर लो... मैं दोहराता हूँ "बाप बेटा जेल जाएंगे" और निश्चिंत रहें, बाप और बेटा के अलावा, 3 केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी और उनके "वसुली एजेंट" भी सलाखों के पीछे जाएंगे. महाराष्ट्र झुकेगा नहीं!
संजय राउत का ट्वीट
Mark my words...
I repeat :
"Bap Beta jail jayenge". Period.
And rest assured, apart from Baap & Beta, 3 Central agency officials and their "Vasuli Agents" will also go behind bars.
Maharashtra Jhukega nahi ! pic.twitter.com/4SCyOY4Pna
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) March 2, 2022
बता दें कि महाराष्ट्र में मुंबई की एक सत्र अदालत ने बीजेपी नेता किरीट सोमैया के बेटे नील की अग्रिम जमानत याचिका मंगलवार को खारिज कर दी. मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) द्वारा गिरफ्तार किए जाने की आशंका के चलते नील ने अदालत का रुख किया था.
नील सोमैया ने सीआरपीसी की धारा 438 के तहत अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश दीपक भागवत के समक्ष अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी.
इससे पहले शिवसेना सांसद संजय राउत द्वारा हाल ही में एक प्रेस कांफ्रेंस में करोड़ों रुपये के पंजाब एंव महाराष्ट्र सहकारी (पीएमसी) बैंक धोखाधड़ी मामले में कथित जुड़ाव के लिए नील और उनके पिता किरीट सोमैया की गिरफ्तारी की मांग की थी, जिसके बाद नील ने अग्रिम जमानत लेने का प्रयास किया.
नील ने अपनी याचिका में अनुरोध किया था कि अगर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाती है तो उन्हें गिरफ्तारी से पहले 72 घंटे का नोटिस दिया जाए. राज्य की ओर से पेश मुख्य लोक अभियोजक जयसिंह देसाई ने दलील दी कि किसी विशेष मामले में उनसे संपर्क नहीं किया गया था और ऐसा व्यापक आदेश नहीं दिया जा सकता.
देसाई ने कहा कि अगर याचिकाकर्ता को पीएमसी धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तारी का डर है तो उन्हें इसके अनुसार आवेदन करना चाहिए. मुंबई के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास आघाड़ी गठबंधन के घटकों कई नेताओं पर भ्रष्टावार के आरोप लगाए हैं.
वहीं शिवसेना के संजय राउत ने नील सोमैया के, पीएमसी बैंक घोटाले में आरोपी राकेश वाधवान के साथ संबंध होने का आरोप लगाया है. इन आरोपों को खारिज करते हुए किरीट सोमैया ने कहा था कि वह किसी भी जांच के लिए तैयार हैं.