मुंबई: महाराष्ट्र में सोमवार 4 अक्टूबर यानी आज से कक्षा 8 से 12 के स्कूल फिर से खुल गए हैं. स्कूलों को सरकार द्वारा जारी सभी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. ग्रामीण क्षेत्रों में आज से 5वीं से 12वीं कक्षा के लिए स्कूल और शहरों में 8वीं से 12वीं कक्षा के लिए स्कूल फिर से खुले हैं. छात्रों के लिए फिजिकल कक्षाओं में भाग लेना अनिवार्य नहीं है. वहीं जो स्टूडेंट्स फिजिकल क्लासेज में आना चाहते हैं तो उन्हें माता-पिता से सहमति पत्र लाना होगा. Navratri 2021: बीएमसी ने दुर्गा प्रतिमाओं की ऊंचाई तय की, मुंबई में गरबा कार्यक्रम की अनुमति नहीं.
इस संबंध में शिक्षा मंत्री ने कहा था,"हालांकि पूरे राज्य में स्कूल फिर से खुलेंगे लेकिन छात्रों के लिए शारीरिक कक्षाओं में भाग लेने की कोई बाध्यता नहीं है. यदि वे उपस्थित होना चाहते हैं तो माता-पिता की सहमति आवश्यक होगी."
आज से खुले कक्षा 8 से 12वीं के स्कूल
Maharashtra: Schools reopen for students of classes 8-12 in Mumbai
"We'll welcome the students with flowers & sweets. Most of the teachers are vaccinated & those who are not vaccinated have tested negative in RT-PCR test," says an official of a school in Bora Bazar area pic.twitter.com/AdURmLtnTN
— ANI (@ANI) October 4, 2021
महाराष्ट्र में स्कूलों को फिर से खोलने का निर्णय पिछले महीने राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किए गए एक सर्वे के बाद लिया गया था. सर्वे के अनुसार, 70 प्रतिशत से अधिक माता-पिता चाहते थे कि स्कूल फिर से खुल जाएं.
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस के 2,692 नए मामले सामने आए और 41 संक्रमितों की मौत हुई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बीते एक दिन में 2,716 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई. राज्य में कोविड-19 के कुल 65,59,349 मामले हैं, 1,39,207 संक्रमितों की मौत हो गई है तथा 63,80,670 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. राज्य में फिलहाल 35,888 सक्रिय मामले हैं.