मुंबई: दिल्ली के बाद कोरोना महामारी को लेकर महाराष्ट्र (Maharashtra) सबसे ज्यादा परेशान हैं. ऐसे में दो दिन पहले आशंका जाहिर की जा रही थी कि राज्य में एक बार फिर से लॉकडाउन लगाया जा सकता है. लेकिन राज्य स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार को साफ किया कि राज्य में फिर से लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा. लोग लॉकडाउन को लेकर अफवहों पर ध्यान ना दें. सरकार की तरफ से जहां कहा जा रहा है कि राज्य में लॉकडाउन नहीं लेगा. लेकिन महाराष्ट्र में पिछले कुछ हफ़्तों से एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. कोरोना को लेकर महाराष्ट्र से ही खबर है कि आज कोविड-19 के 6,159 नए केस पाए जाने के साथ 65 लोगों की मौत हुई हैं.
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को कोरोना के 6,159 नए केस पाए जाने के साथ जहां 65 लोगों की मौत हुई हैं. वहीं राहत की बात है कि 4,844 मरीज इस महामारी से ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य से जुड़े अधिकारियों के अनुसार महाराष्ट्र में अब तक कोविड-19 के 17,95,959 नए केस पाए जा चुके है. जिसमें 16,63,723 ठीक होने वाले, 84,464 एक्टिव केस और 46,748 मौतें शामिल है. वहीं दिल्ली में अब तक पांच लाख से ज्यादा कोरोना वायरस के मामले पाए जा चुके हैं और करीब 8,621 लोगों की इस महामारी के चलते मौत हो चुकी हैं. यह भी पढ़े: Maharashtra Coronavirus Update: दिल्ली के बाद महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़ने शुरू, 5,760 नए केस पाए जाने के बाद पीड़ितों की संख्या 17 लाख के पार, अब तक 46,573 मौतें
Maharashtra reports 6,159 new COVID-19 cases, 4,844 recoveries, and 65 deaths, says State Health Departement
Total cases: 17,95,959
Total recoveries: 16,63,723
Active cases: 84,464
Death toll: 46,748 pic.twitter.com/BJtXpG6sox
— ANI (@ANI) November 25, 2020
देश में बुधवार को कोविड-19 के 44,376 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या 92,22,216 हो गई है। यह लगातार 18वां दिन है, जब देश में 50 हजार से कम मामले सामने आए हैं। इससे पहले 7 नवंबर को 50 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हुए थे। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में वायरस के कारण हुईं 481 नई मौतों के बाद कुल मृत्यु संख्या 1,34,699 हो गई है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 44,47,46 है.