मुंबई: कोरोना महामारी (Corona Epidemic) की चपते में तमिलनाडु और दिल्ली के बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) सबसे पहले स्थान पर हैं. महाराष्ट्र में हर दिन कोविड-19 के मामले कम होने की अपेक्षा बढ़ते ही जा रहे हैं. राज्य में हालात बिगड़ते देख महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है. ताकि इस महामारी से राज्य की जनता को बचाया जा सके. लेकिन देखने को मिल रहा है कि लॉकडाउन के बाद भी महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने वालें लोगों को महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 5537 नए मरीज पाए गए है.
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बताया गया कि इस महामारी से महाराष्ट्र में 5537 नए मरीज पाए गए है. वहीं 198 लोगों की मौत हुई है. इस तरह कोरोना वायरस से महाराष्ट्र में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1,80,298 हो गई है. जिसमें 79,075 एक्टिव मामले हैं. वहीं 93,154 मरीज ठीक हुए हैं. जबकि इस महामारी से अब तक 8053 लोगों की जान गई है. यह भी पढ़े: कोरोना से महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 77 पुलिस वाले पाए गए पॉजिटिव, 1 की मौत, मरने वालों की संख्या 60 पहुंची
198 deaths and 5,537 new COVID19 cases reported in Maharashtra today, taking the total number of cases in the state to 1,80,298 including 79,075 active cases, 93,154 recovered cases and 8053 deaths: State Health Department pic.twitter.com/HkxwqfiGVv
— ANI (@ANI) July 1, 2020
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 90 हजार के करीब पहुंच गया है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,442 नए केस सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा 89,802 पहुंच गया है. यदि पूरे देश की बात करें तो कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना से 5 लाख 85 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 17,400 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.