महाराष्ट्र में कोरोना का तांडव: 24 घंटे में सबसे अधिक 139 लोगों की मौत, COVID-19 के मरीजों की संख्या 80229 हुई
कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

कोरोना वायरस का प्रकोप महाराष्ट्र (Maharashtra) में अपने चरम पर है. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या राज्य में 80 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं शुक्रवार को सबसे अधिक लोगों की मौत इस वायरस के कारण हुई है. सरकरी आंकड़ो पर अगर नजर डालें तो महाराष्ट्र में 24 घंटे के भीतर COVID-19 से 139 मौतें रिकॉर्ड की गई. COVID-19 के कारण एक दिन में यह सबसे ज्यादा मौतें हैं. शुक्रवार को राज्य में 2436 लोगों को COVID19 के लिए पॉजिटिव पाया गया. राज्य में कुल मामले अब 80229 हैं, जिनमें 2849 मौतें हैं. वहीं मुंबई के धारावी इलाके में 20 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए. धारावी एशिया का सबसे बड़ा स्लम है. इस अकेले क्षेत्र में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1889 हो गई है, मरने वालों का आंकड़ा 71 पर है.

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मरीजों का मामला अब सियासी रंग ले चुका है. गुरुवार को महाराष्ट्र के पूर्व CM देवेंद्र फडणवीस ने CM उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर 'मुंबई में कोरोना वायरस के टेस्ट की घटती संख्या और बढ़ती मौतों पर चिंता व्यक्त की थी. उन्होंने पत्र लिखकर कहा है कि मुंबई की लैब्स में हर दिन 10,000 सैंपल का टेस्ट करने की क्षमता है, लेकिन ह​र दिन सिर्फ 3,500-4,000 टेस्ट किए जा रहे हैं. यह भी पढ़ें:- राहुल गांधी ने फिर केंद्र सरकार पर किया हमला, चार देशों से की तुलना में भारत के लॉकडाउन को बताया विफल.

ANI का ट्वीट:- 

कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए राज्य की सरकार ने लॉकडाउन को 30 जून लागू रखा है. वहीं अब धीरे-धीरे लोगों को थोड़ी ढील दी जाने लगी है. लेकिन लगातार मरीजों की बढ़ती संख्या राज्य के लिए बेहद चिंताजनक है. वहीं बड़ी संख्या में लोग अब राज्य से पलायन कर रहे हैं. देशभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 2 लाख के उपर हो चुका है.