Maharashtra Rains: महाराष्ट्र में मानसून ने पूरी रफ्तार पकड़ ली है. राज्य के कई प्रमुख जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. प्रदेश में जारी बारिश के बीच वाशिम और शिरपुर क्षेत्रों में लगातार बारिश के चलते सड़कों और निचले इलाकों में भारी जलभराव की स्थिति बन गई है. तेज बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. कई इलाकों में यातायात बाधित हो गया है और लोग जरूरी कामों के लिए भी बाहर निकलने से कतरा रहे हैं.
वीडियो में देखें बारिश का दृश्य
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शिरपुर के बाजारों और रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है. ट्रैफिक जाम है, वहीं कई दुकानों और घरों में भी पानी घुस गया है. यह भी पढ़े: Maharashtra Rains: महाराष्ट्र में भारी बारिश से भिवंडी में जलजमाव, चारों तरफ पानी ही पानी- देखें वीडियो
महाराष्ट्र के शिरपुर, वाशिम में भारी बारिश
#WATCH | Maharashtra | Continuous heavy rain triggered waterlogging in Shirpur, Washim. IMD says Washim is likely to continue receiving rain for the next three days. pic.twitter.com/rIHwAova7S
— ANI (@ANI) June 26, 2025
वाशिम में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना
भारत मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, वाशिम जिले में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और प्रशासन भी अलर्ट मोड में है.
मुंबई में भी बारिश शुरू
इधर, मुंबई और आसपास के जिलों में भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे मौसम में ठंडक आ गई है और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.













QuickLY