Maharashtra Portfolio: अजित पवार की डिमांड से शिंदे सरकार में खटपट? अमित शाह से मुलाकात के बाद प्रफुल्ल पटेल ने कही ये बात
Maharashtra Politics | PTI

मुंबई: महाराष्ट्र की शिंदे सरकार में विभागों के बंटवारे को लेकर शिवसेना (शिंदे गुट), बीजेपी और NCP (अजित गुट) में बात नहीं बन पाई है. इस के चलते अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल बुधवार को दिल्ली रवाना हुए, जहां उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से इस मसले पर चर्चा की. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद NCP (अजित गुट) के नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, 'यह एक औपचारिक मुलाकात थी. हम यहां कोई मुद्दा लेकर नहीं आए हैं. एक-दो दिनों में कैबिनेट विस्तार को लेकर सभी चीजें स्पष्ट हो जाएंगी.' Maharashtra Portfolio: कब सुलझेगी विभागों के बंटवारे की गुत्थी? क्या अजित पवार की मांग आ रही है आड़े. 

प्रफुल्ल पटेल ने कहा, 'हम यहां एक शिष्टाचार भेंट के लिए आए थे. कल मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, मेरी और अजित पवार की मुलाकात हुई. अभी महाराष्ट्र में तीन पार्टी की सरकार है उसमें से दो पार्टी पहले से सरकार में हैं. उनके द्वारा कैबिनेट का विस्तार कर लिया गया है अब उसमें से हमें कैबिनेट में कोई जगह मिलेगी फिर उन्हें कैबिनेट में कोई और जगह मिलेगी, यह काम तो होता ही है. अब इसमें कोई सोचे कि बहुत बड़ी परेशानी है तो ऐसा नहीं है. एक-दो दिनों में महाराष्ट्र में यह स्पष्ट हो जाएगा.'

जल्द होगा विभागों का बंटवारा

प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि अगर हमारे मुद्दे होते तो हम सरकार में शामिल ही नहीं होते. यह एक शिष्टाचार भेंट थी. यह केवल समीक्षा बैठक थी. इसका राजनीति से कुछ लेना देना नहीं है. प्रफुल्ल पटेल ने महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना-एनसीपी के गठबंधन में दरार की खबरों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि विभागों के आवंटन कुछ ही दिनों में हो जाएगा एक-दो दिन में कैबिनेट का विस्तार हो जाएगा.

दरअसल एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडनवीस और अजित पवार के बीच कैबिनेट विस्तार और विभागों के बंटवारे पर हुई कई बैठकें बेनतीजा रही. रिपोर्ट्स की मानें तो अजित पवार वित्त मंत्रालय की अपनी मांग पर अड़े हुए हैं.

गौरतलब है कि 2 जुलाई को महाराष्ट्र में हुई सियासी बदलाव ने सियासत में भूचाल ला दिया था. अजित पवार के साथ आठ एनसीपी के विधायकों ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद की शपथ ली थी लकिन अभी तक विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है.