मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में जारी सियासी संकट के बीच शिवसेना के बागी विधायक आज गुवाहाटी से गोवा के लिए रवाना होंगे. सूत्रों के अनुसार गोवा के ताज रिजार्ट एंड कन्वेंशन सेंटर इनके लिए 70 कमरे बुक किए गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक स्पाइसजेट के एक विमान को किराये पर लिया गया है और उड़ान के करीब तीन बजे गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से गोवा के दाबोलिम हवाईअड्डे के लिए रवाना होने की उम्मीद है. Maharashtra Crisis: उद्धव या शिंदे किसके पाले में जाएगी सियासत की गेंद? महाराष्ट्र विधानसभा में कल होगा फ्लोर टेस्ट.
शिवसेना के बागी विधायक कल मुंबई के लिए उड़ान भरेंगे और महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र में हिस्सा लेने के लिए सदन में जाएंगे. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कल विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराने का निर्देश दिया है. राज्यपाल ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सदन में अपना बहुमत साबित करने के लिए कहा है.
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) ने विधानसभा के सचिव को 30 जून को विधानसभा का एक विशेष सत्र आयोजित कराने के लिए लिखा है. जिसका एकमात्र एजेंडा सीएम उद्धव ठाकरे की सरकार के खिलाफ विश्वासमत होगा. ये सत्र सुबह 11 बजे से शुरू होगा.
सुप्रीम कोर्ट जाएगी शिवसेना
महाराष्ट्र के राज्यपाल के सीएम उद्धव ठाकरे से कल सदन में अपना बहुमत साबित करने के लिए कहने पर शिवसेना के सवाल उठाया है. शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि ‘हम महाराष्ट्र के राज्यपाल के फ्लोर टेस्ट के लिए बुलाने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. हमारे 16 विधायकों की अयोग्यता का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है.’
शिंदे ने किया 50 विधायकों के समर्थन का दावा
एकनाथ शिंदे ने बुधवार को कहा कि वे फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए कल मुंबई जाएंगे. शिंदे ने दावा कि उनके पास 50 विधायकों का समर्थन है. इससे पहले एकनाथ शिंदे ने 4 अन्य बागी विधायकों के साथ आज गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर में पूजा की. पूजा करने के बाद शिंदे ने कहा कि वे महाराष्ट्र की शांति और खुशी के लिए यहां प्रार्थना करने आए हैं.