मुंबई: महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) कोरोना महामारी (Corona epidemic) के बीच दिन रात लोगों के सेवा में लगी हुई है. ऐसे में आम लोगों के साथ ही पुलिस के जवान भी कोविड-19 की चपेट में आ रहे हैं. इस बीच महाराष्ट्र से ही खबर है कि बुधवार को 278 पुलिस के जवान कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं. जिन पुलिस वालों में कुछ को अस्पताल में भर्ती किए जाने के बाद जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस के कुछ जवानों को क्वॉरन्टीन किया गया है.
समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार पिछले 48 घंटे में जहां 278 पुलिस वाले पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं एक पुलिस वाले की मौत हुई है. इस तरफ राज्य में अब तक कोरोना से करीब 5 हजार से ज्यादा पुलिस वाले संक्रमित पाए जा चुके हैं. वहीं 1,113 एक्टिव मामले हैं.जबकि 71 लोगों की अब तक जान जा चुकी है. यह भी पढ़े: कोरोना की चपेट में महाराष्ट्र, पिछले 24 घंटे में 5134 मामले पाए जाने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख के पार पहुंची
Maharashtra Police reported 278 COVID-19 cases and one death in the last 48 hours, taking active cases in the force to 1,113 and death toll to 71: Police pic.twitter.com/wsWZu9Hs91
— ANI (@ANI) July 8, 2020
वहीं पूरे महाराष्ट्र में कोरोना के अब तक 2 लाख 17 से ज्यादा मामले पाए जा चुके हैं. 1 लाख 19 हजार लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं. वहीं 9,250 लोगों की जान गई है. पूरे देश की बात करें तो अब तक सात लाख से ज्यादा कोरोना के मामले पाए जा चुके हैं, वहीं 20642 लोगों की मौत हुई है.