कोरोना वायरस से महाराष्ट्र, पिछले 48 घंटे में 278 पुलिस वाले पाए गए पॉजिटिव, 1 की मौत
महाराष्ट्र पुलिस (Photo Credits: Mumbai Police Twitter)

मुंबई: महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) कोरोना महामारी (Corona epidemic) के बीच दिन रात लोगों के सेवा में लगी हुई है. ऐसे में आम लोगों के साथ ही पुलिस के जवान भी कोविड-19 की चपेट में आ रहे हैं. इस बीच महाराष्ट्र से ही खबर है कि बुधवार को 278 पुलिस के जवान कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं. जिन पुलिस वालों में कुछ को अस्पताल में भर्ती किए जाने के बाद जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस के कुछ जवानों को क्वॉरन्टीन किया गया है.

समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई  के अनुसार पिछले 48 घंटे में जहां 278 पुलिस वाले पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं एक पुलिस वाले की मौत हुई है. इस तरफ राज्य में अब तक कोरोना से करीब 5 हजार से ज्यादा पुलिस वाले संक्रमित पाए जा चुके हैं. वहीं 1,113 एक्टिव मामले हैं.जबकि 71 लोगों की अब तक जान जा चुकी है. यह भी पढ़े: कोरोना की चपेट में महाराष्ट्र, पिछले 24 घंटे में 5134 मामले पाए जाने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख के पार पहुंची

वहीं पूरे महाराष्ट्र में कोरोना के अब तक 2 लाख 17 से ज्यादा मामले पाए जा चुके हैं. 1 लाख 19 हजार लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं. वहीं 9,250 लोगों की जान गई है. पूरे देश की बात करें तो अब तक सात लाख से ज्यादा कोरोना के मामले पाए जा चुके हैं, वहीं 20642 लोगों की मौत हुई है.