महाराष्ट्र: मुंबई के चूनाभट्टी पुलिस स्टेशन में NSTI ने लगाया खास हैंड वाशिंग मशीन, नल खोलने के लिए हाथों के इस्तेमाल की जरूरत नहीं
चूनाभट्टी पुलिस स्टेशन में लगा खास हैंड वाशिंग मशीन (Photo Credits: ANI)

मुंबई: देश में कोरोना वायरस का प्रकोप (Coronavirus Outbreak) थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) के खिलाफ देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown 2) के दूसरे चरण का आज ग्यारहवां दिन है, बावजूद इसके लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है. देश के विभिन्न हिस्सों से लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन इसका सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र (Maharashtra) में देखा जा रहा है. हालांकि इस घातक वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगातार सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करने की अपील की जा रही है. इसके साथ ही हैंड सैनिटाइजर का उपयोग और हाथों की साफ-सफाई पर जोर दिया जा रहा है. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पुलिसकर्मियों के लिए खास हैंड वाशिंग मशीन मुहैया कराया गया है.

उद्यमिता मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान यानी एनएसटीआई (NSTI) ने मुंबई के चूनाभट्टी पुलिस स्टेशन (Chunabhatti police station) में हाथ धोने की एक मशीन (Hand Washing Machine) विकसित और स्थापित की है. इस मशीन की खासियत है कि इसमें लगे नल को खोलने के लिए हाथों के उपयोग की आवश्यकता नहीं है और बिना नल को छुए ही हाथों को धोया जा सकता है. यह भी पढ़ें: Coronavirus in India: देश में 24 हजार के पार पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या, अब तक 775 की मौत

देखें ट्वीट-

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों पर गौर करें तो राज्य में अब तक 6,430 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 283 लोग इस वायरस की चपेट में आकर दम तोड़ चुके हैं. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमितों की तादात बढ़कर 24,506 हो गई है, जिनमें 18,668 मामले सक्रिय हैं, जबकि 5,063 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 775 मरीज अब तक दम तोड़ चुके हैं.