कोरोना का भय: मुंबई के धारावी में प्रवासियों की उमड़ी हुजूम, सुबह से कर रहे हैं बसों का इंतजार
धारावी में उमड़ी लोगों की भीड़ ( फोटो क्रेडिट- ANI)

देश में कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर महाराष्ट्र (Maharashtra) राज्य में देखा जा रहा है. महाराष्ट्र के मुंबई (Mumbai) में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे अधिक है. इस दरम्यान कोरोना वायरस के कारण राज्य में लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. जिससे बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर अपने राज्यों को लिए निकल रहे हैं. इसी कड़ी में मुंबई के धारावी में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर रेलवे स्टेशन (Railway Stations) तक जाने के लिए लंबी कतार में बैठे नजर आए. एएनआई की खबर के मुताबिक धारावी (Dharavi) में अपने-अपने गृह राज्य जाने के लिए लोगों की भीड़ जमा है, यहां से लोगों को बसों से संबंधित स्टेशन लेकर जाया जाता है जहां से उन्हें ट्रेनों में रवाना किया जाता है. वहीं न्यूज एजेंसी से चर्चा के दौरान बताया, मैं सुबह 6 बजे से खड़ा हूं, मुझे बिहार जाना है और अब पता चल रहा है कि गाड़ी कोलकाता जाएगी.

मुंबई में स्थित एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी के निवासियों के लिए दान करें, जो शहर में कोरोनावायरस महामारी का केंद्र बना हुआ है. बता दें कि पूरे महाराष्ट्र में रहने वाले प्रवासी अपने राज्यों के लिए निकल रहे हैं. इससे पहले बड़ी संख्या में लोग कुर्ला स्टेशन के बाहर ट्रेन की लाइन में खड़े नजर आए थे. वहीं कुछ दिनों पहले वसई के सिटी ग्राउंड में भी इसी तरह की लोगों की भीड़ देखी गई थी. जहां पर बड़ी संख्या में लोग ट्रेन का इंतजार करते नजर आए थे.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि महाराष्ट्र में COVID19 मरीज़ों की संख्या 56,948 है. कुल 17918 मरीज़ ठीक और डिस्चार्ज हो चुके हैं. जबकि कुल 37125 सक्रिय मामले हैं. जबकि आर्थिक राजधानी मुंबई में कुल कोरोना के पॉजिटिव मामले बढ़कर 33,835 हो गए हैं और कुल 1097 मौतें हुई है. कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या को रोकने के लिए राज्य सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है.