Maharashtra: जस्टिस शरद अरविंद बोबड़े ने ई-संसाधन केंद्र 'न्याय कौशल' का किया उद्घाटन, देश भर में किसी भी कोर्ट में कर सकते हैं ऑनलाइन फाइलिंग
भारत के पहले ई-संसाधन केंद्र न्याय कौशल का उद्घाटन, (फोटो क्रेडिट्स: ANI)

महाराष्ट्र: भारत के मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबड़े ने नागपुर में न्यायिक अधिकारी प्रशिक्षण संस्थान में भारत के पहले ई-संसाधन केंद्र न्याय कौशल ( E-resource centre Nyay Kaushal ) का उद्घाटन किया. न्याय कौशल देश भर के किसी भी उच्च न्यायालय और जिला न्यायालयों में न्याय के मामलों को ई-फिल यानी ऑनलाइन फाइलिंग की सुविधा प्रदान करेगा. बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ के पुनर्निर्मित ई-संसाधन केंद्र का उद्घाटन आज 31 अक्टूबर को भारत के मुख्य न्यायाधीश शरद बोबडे द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस भूषण गवई, बॉम्बे हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता शामिल थे.

इस संसाधन केंद्र से सर्वोच्च और उच्च न्यायालयों की ई-फिलिंग, ई-सुनवाई की जा सकती है. इस कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया गया. CJI बोबडे ने महाराष्ट्र के परिवहन विभाग के लिए एक 'वर्चुअल कोर्ट' का भी उद्घाटन किया जो ट्रैफिक फाइन के मामलों से निपटेगा.

देखें ट्वीट:

यह भारत का पहला ई-रिसोर्स सेंटर होगा, जो देश भर की अदालतों में मामलों की ई-फाइलिंग की सुविधा प्रदान करता है, बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर पीठ के रजिस्ट्रार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा.