महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रही कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या, अब तक 38 पॉजिटिव मामलों की हुई पुष्टि
कोरोना वायरस का कहर (Photo Credit-PTI)

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. अब राज्य में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हो चुके हैं. सोमवार को 4 ताजा मामले सामने आने के साथ ही राज्य में COVID19 के पीड़ितों की संख्या 38 पहुंच गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन 4 नए मामलों में से 3 केस मुंबई और 1 नवी मुंबई का है. इस बीच राज्य सरकार कोरोना से निपटने के लिए एहतियात के तौर पर कदम उठा रही है. यवतमाल के जिला कलेक्टर एमडी सिंह ने कहा, एक और कोरोना वायरस पॉजिटिव व्यक्ति की पहचान हुई है, उसने दुबई की यात्रा की थी. इसको मिलाकर अब महाराष्ट्र में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है.

उल्लेखनीय है कि भारत में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में पाए गए हैं. सीएम उद्धव ठाकरे और स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कोरोना वायरस पर समीक्षा के लिए चीफ सेक्रटरी के साथ विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिला मैजिस्ट्रेट्स संग बैठक की. राज्य में कोरोना से संक्रमित के सबसे अधिक मामले पुणे में आए हैं इसके बाद अब धीरे-धीरे मुंबई में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ती दिख रही है. यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस का कहर: कांग्रेस नेता राजू नायर ने इस्कॉन मंदिर परिसर के गोविंदा रेस्टोरेंट के खिलाफ की कार्रवाई की मांग, बिना अनुमति हाथों पर 'गौमूत्र' छिड़कने का आरोप. 

लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या से राज्य सरकार चिंतित है. इस बाबत मुंबई पुलिस धारा 144 लागू करते हुए ग्रुप टूर करने पर पाबंदी लगा दी है. यहां तक कि फिल्म इंडस्ट्री ने भी 31 मार्च तक शूटिंग बंद करने का फैसला किया है. महाराष्ट्र में कोरोना के सर्वाधिक मरीज पाए जाने के बाद रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फोन पर बात कर हालात की जानकारी ली. बताया गया है कि प्रधानमंत्री ने कोरोना से निपटने के लिए महाराष्ट्र को हर संभव केंद्रीय मदद का भरोसा दिलाया है.

इस बीच राज्य सरकार ने महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) से अपील की है कि वह अपनी आगामी परीक्षाओं को 31 मार्च तक स्थगित कर दे. राज्य सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए शैक्षणिक संस्थानों, सिनेमाघरों, मॉल, पार्कों, स्विमिंग पूल, व्यायामशालाओं आदि को बंद रखने के आदेश दिए हैं. पुणे, मुंबई, नागपुर, औरंगाबाद, नावी मुंबई में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों की पुष्टि हुई है.