मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर (Palghar) जिले के विरार (Virar) में आज तडके एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां के विजय वल्लभ कोविड अस्पताल (Vijay Vallabh COVID Hospital) में आग लगने से 14 कोरोना मरीज़ों की मौत हो गई. इस मामले पर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने अजीबोगरीब बयान दिया है. Nashik Oxygen Leak: नासिक के डाॅ जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक होने से 24 मरीजों की मौत, सरकार ने कहा- जांच के बाद होगी कार्रवाई
विरार के कोविड अस्पताल में आग लगने की घटना पर पत्रकारों से बात करते हुए उद्धव सरकार में मंत्री राजेश टोपे ने कहा “विरार अस्पताल में आग लगने की घटना राष्ट्रीय समाचार नहीं है. राज्य सरकार प्रभावित लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी.” उन्होंने कहा कि इस घटना की विस्तृत जांच की जाएगी और 10 दिन में रिपोर्ट लेकर दोषियों पर कार्रवाई होगी.
अस्पताल के अधिकारी ने बताया कि रात 3 बजे एसी में से अचानक आग नीचे गिरने लगी. जिस वजह से आईसीयू (ICU) में आग लग गई और 13 गंभीर मरीजों की मौत हो गई. जबकि अन्य गंभीर मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. एक अधिकारी ने कहा कि अभी आग लगने के कारण का पता नहीं चला है लेकिन जांच जारी है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विजय वल्लभ कोविड अस्पताल में आग लगने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं.
#WATCH Virar fire incident, not national news...says Maharashtra Health Minister Rajesh Tope
13 people have lost their lives in a fire incident at Vijay Vallabh COVID care hospital in Maharashtra's Virar pic.twitter.com/hNZEHIbnLp
— ANI (@ANI) April 23, 2021
विरार फायर ब्रिगेड के अनुसार तिरुपति नगर के 4 मंजिला विजय वल्लभ अस्पताल में दूसरी मंजिल के आईसीयू वार्ड में तड़के करीब 3.15 पर धमाको हुआ और फिर आग तेजी से सभी वाडरें में फैल गई. कई कर्मचारियों ने 5-6 मरीजों को आसपास के अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया. फायर ब्रिगेड ने तीन फायर टेंडर के साथ वहां पहुंचकर दो घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पा लिया.
Maharashtra | Death toll rises to 14 in Virar hospital fire incident, says Palghar District Collector
— ANI (@ANI) April 23, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के पालघर में कोविड अस्पताल में आग लगने की घटना पर दुख जताया. प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने को अपनी मंजूरी दी है.
इससे पहले मुंबई के भांडुप में ड्रीम्स मॉल के भीतर बने सनराइज हॉस्पिटल में बीते 26 मार्च को तड़के आग लगने से कम से कम 11 कोविड मरीजों की मौत हुई थी. लगभग 60 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया था. हादसे के वक्त इस अस्पताल में कई कोविड-19 रोगियों का इलाज चल रहा था.