Maharashtra: शर्ट के टैग से जीआरपी ने व्यक्ति के शव की पहचान की, परिवार का पता लगाया
Tag with Death Body (Photo Credit: Mid Day)

ठाणे, एक मई: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पिछले महीने एक लोकल ट्रेन में मृत पाए गए 57 वर्षीय व्यक्ति की पहचान राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने उसकी शर्ट पर लगे टेलर के दुकान के टैग की मदद से की. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. डोंबिवली जीआरपी की वरिष्ठ निरीक्षक अर्चना दुसाना ने कहा कि छत्रपति शिवाजी टर्मिनस में एक लोकल ट्रेन में सवार यात्री की 23 अप्रैल को यात्रा के दौरान मौत हो गई. यह भी पढ़ें: Goa: महिला की अश्लील फोटो वायरल करने के आरोप में युवक पर केस दर्ज

उन्होंने कहा कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया था.;

उन्होंने कहा कि मृत व्यक्ति की पहचान का पता लगाने की कोशिश करते हुए पुलिस को उसकी शर्ट पर एक दर्जी की दुकान का टैग लगा मिला और पता चला कि यह वंगानी में एक प्रतिष्ठान का है.

अधिकारी ने कहा कि मृतक की पहचान महबूब नासिर शेख के तौर पर हुई है. उन्होंने बताया कि उसके परिवार का पता लगाकर उन्हें इसकी सूचना दी गई और रविवार को उसका अंतिम संस्कार किया गया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)