Maharashtra: कोरोना के बढ़ते मामलों से टेंशन, फेस मास्क अनिवार्य कर सकती है उद्धव सरकार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना (COVID-19) के मामलों में बड़ा इजाफा देखने को मिल रहा है. मुंबई, पुणे, ठाणे सहित राज्य के कई हिस्सों में कोरोना संक्रमण के ग्राफ में उछाल देखने को मिला है. महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 1,081 नए मामले सामने आए थे जो 24 फरवरी के बाद किसी एक दिन सामने आए संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं. इससे पहले मंगलवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 711 नए मामले दर्ज किए गए थे. COVID-19: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अलर्ट पर BMC, पुणे और ठाणे में भी बढ़ रहे मरीज. 

मुंबई में बुधवार को 739 कोरोना के नए मामले दर्ज हुए. मुंबई में फिलहाल कोरोना के 102 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. इससे पहले मंगलवार को मुंबई में 506 कोरोना के मामले दर्ज किए गए थे और मंगलवार की तुलना में बुधवार को 233 मामले की वृद्धि हुई.

महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि पर चिंता व्यक्त करते हुए उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने गुरुवार को कहा कि अगर मामलों में वृद्धि जारी रहती है तो लोगों के लिए मास्क का उपयोग अनिवार्य करना होगा.

पवार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए निगरानी रख रही है कि स्थिति नियंत्रण से बाहर न जाएं. उपमुख्यमंत्री ने कहा, "अगर कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़ती रही तो मास्क का उपयोग अनिवार्य करना होगा."

वहीं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना की मौजूदा स्थिति पर चर्चा के लिए कोविड टास्क फोर्स की बैठक बुलाई है. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री राज्य की स्थिति की समीक्षा करेंगे और उसके अनुसार निर्णय लेंगे.