महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना के कारण हालात लगातार बद से बदतर होते जा रहे हैं. इस बीच, कोविड-19 (COVID-19) की घातक लहर पर काबू पाने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) की नेतृत्व वाली सरकार ने बुधवार को 'सख्त लॉकडाउन' जैसी कड़ी पाबंदी वाला एक नया ऑर्डर जारी किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र में गुरुवार रात आठ बजे से एक मई तक 'लॉकडाउन' रहेगा. नए आदेश के मुताबिक, महाराष्ट्र में एक जिले से दूसरे जिले में आने-जाने पर प्रतिबंध रहेगा. हालांकि अगर कोई एक से दूसरे जिले में आवाजाही करता है तो उसे अनिवार्य रूप से 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन (Home Quarantine) होना पड़ेगा. इसके अलावा सरकारी कार्यालय अब सिर्फ 15 फीसदी क्षमता पर चलेंगे. यह भी पढ़ें- Nashik Oxygen Leak: नासिक के डाॅ जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक होने से 24 मरीजों की मौत, सरकार ने कहा- जांच के बाद होगी कार्रवाई.
महाराष्ट्र सरकार के नए आदेश के अनुसार, शादी समारोह अब दो घंटों से अधिक का नहीं होगा. विवाह कार्यक्रम में केवल 25 लोग ही शामिल हो सकते हैं. नियम का उल्लंघन करने वाले लोगों को 50 हजार रुपये का जुर्माना देना होगा. नए आदेश के मुताबिक, सरकारी बसें अब 50 फीसदी की क्षमता पर चलेंगी. इस दौरान कोई भी यात्री खड़ा होकर यात्रा नहीं करेगा.
AIR News का ट्वीट-
Maharashtra government restricted inter district movements. All persons will have to stay in 14 days mandatory home quarantine after inter district movement.
Government offices will run at capacity of 15% only. pic.twitter.com/QAmzuYpbW8
— All India Radio News (@airnewsalerts) April 21, 2021
यहां पढ़ें महाराष्ट्र सरकार का नया आदेश-
#COVID19 | Maharashtra govt issues new stricter restrictions under 'Break the Chain' initiative, to be implemented from tomorrow 8 pm
Marriages may be conducted not extending beyond 2 hrs with max 25 people. Govt offices to operate with 15% attendance except emergency services pic.twitter.com/ZKkVprPE8N
— ANI (@ANI) April 21, 2021
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 67,468 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 40,27,827 हो गई है. इसके अलावा 568 मरीजों की मौत हो गई है. महाराष्ट्र में 18 अप्रैल को एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक 68,631 मामले सामने आए थे. 568 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 61,911 हो गई है. महाराष्ट्र में कोविड-19 के 6,95,747 एक्टिव केस हैं.