Anganwadi Workers' Salary Hike: महाराष्ट्र में किसी भी समय विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो सकता है. क्योंकि बीते हफ्ते महाराष्ट्र दौरे पर आये चुनाव आयोग की टीम ने ऐलान किया है कि प्रदेश में 26 नवम्बर से पहले चुनाव करा लिया जायेगा. महाराष्ट्र में विधासभा चुनाव से पहले शिंदे सरकार ने आंगनबाडी सेविकाओं को लुभाने के लिए बड़ा फैसला लिया है. सरकार की तरफ से लिए गए फैसले के अनुसार राज्य की आंगनबाडी सेविकाओं की वेतन में 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
महाराष्ट्र सरकार में महिला एवं बाल कल्याण मंत्री अदिति सुनील तटकरे ने सोमवार को सोशल मीडिया पर ऐलान करते हुए लिखा कि नवरात्रि महोत्सव की पृष्ठभूमि में...आंगनबाड़ी ताई का भ्रमण! आज की कैबिनेट में यानी राज्य सरकार की तरफ से सोमवार बैठक में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के वेतन में 50 फीसदी की बढ़ोतरी का फैसला लिया गया. यह भी पढ़े: TCS Salary Hike: टीसीएस कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, अप्रैल से बढ़ेगी सैलरी, अच्छा काम करने वालों को मिलेगा दोगुना फायदा!
आंगनबाडी सेविकाओं की वेतन में 50 फीसदी की बढ़ोतरी:
नवरात्रोत्सवाच्या पार्श्वभूमीवर... अंगणवाडी ताईंना भेट !
अंगणवाडी सेविका व मदतनीस यांच्या मानधनात 50 टक्के वाढ करण्याचा निर्णय आजच्या कॅबिनेट बैठकीत घेण्यात आला. @CMOMaharashtra @Dev_Fadnavis @AjitPawarSpeaks #मंत्रीमंडळनिर्णय #महाराष्ट्र
— Aditi S Tatkare (@iAditiTatkare) September 30, 2024
जानें अब मिलेंगे कितने वेतन:
अदिति तटकरे ने बताया कहा कि ''आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पहले 10,000 रुपये मिलते थे. लेकिन महाराष्ट्र कबिनेट के फैसले के बाद अब उन्हें 5,000 रुपये और बढ़ाकर वेतन मिलेंगे.'
आंगनवाड़ी सहायिकाओं के 3 हजार वेतन बढे:
मंत्री अदिति सुनील तटकरे ने घोषणा करते हुए कहा कि इस फैसले के मुताबिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के वेतन में 5000 रुपये और सहायिकाओं के वेतन में 3000 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी.