मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन जैसे कड़े प्रतिबंध लगाये गए है. इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को गरीबों के हित में फैसला लिया कि 'शिव भोजन थाली' (Shiv Bhojan Thali) 14 जून तक फ्री में उपलब्ध कराई जाएगी. बीते अप्रैल महीने में पहली बार 'लॉकडाउन' जैसे कर्फ्यू के दौरान एक महीने के लिए गरीबों को मुफ्त में भोजन वितरित करने का निर्णय लिया गया था, जिसे अब एक महीने के लिए और बढ़ा दिया गया है. महाराष्ट्र: 10 रुपये के “शिव भोजन” की शहरों में असल लागत 50 रुपये
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निर्देश पर 'शिव भोजन थाली' को पार्सल के रूप में गरीब लोगों को मुफ्त में दिया जा रहा है. थाली में दो चपाती, एक सब्जी, एक कटोरी चावल और दाल शामिल है. पूरे राज्य में 'शिव भोजन थाली' के लगभग 951 केंद्र बनाये गए है. यहां क्लीक कर देखें 'शिवभोजन थाली' केंद्रों की लिस्ट
बीते साल कोविड-19 के कहर को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने फैसला किया था कि पांच रुपये में ‘शिवभोजन’ थाली की व्यवस्था की जाएगी. शिवसेना नेतृत्व वाली सरकार ने गरीबों को 10 रुपये मूल्य पर भोजन की थाली मुहैया कराने के लिए शिवभोजन योजना 26 जनवरी 2020 को शुरू किया था.
Distribution of free Shiv Bhojan Thali extended till 14th June 2021.
List of centers near you👇🏼https://t.co/mQLrLz2iNc
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) May 21, 2021
“शिव भोजन” योजना के तहत गरीबों को 10 रुपये में मिलने वाली थाली के खाद्य पदार्थों का वास्तविक मूल्य शहरी क्षेत्रों में 50 और ग्रामीण क्षेत्रों में 35 रुपये है. इस योजना का लक्ष्य गरीबों को सस्ता और गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराना है. इसके तहत राज्य के प्रत्येक जिले और नगर निगम क्षेत्र में कम से कम एक शिव भोजन केंद्र स्थापित किया गया है.